दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

युवाओं की प्रतिभा को बेहतर प्लेटफॉर्म देने के लिए रोहिणी में हैकथॉन पर कार्यक्रम

दिल्ली के रोहिणी में हैकथॉन पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं ने अपनी प्रतिभा का जलवा दिखाते (Hackathon is organized in Rohini) हुए कुछ एप्लीकेशन भी तैयार किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 7, 2022, 12:55 PM IST

नई दिल्ली: इस बदलते युग में युवा वर्ग टेक्नोलॉजी पर विशेष जोर दे रहा है. इसी टेक्नोलॉजी को जन जन तक पहुंचाने और युवाओं की प्रतिभा को एक बेहतर प्लेटफॉर्म प्रदान करने के मकसद से दिल्ली के रोहिणी में (Hackathon is organized in Rohini) हैकथॉन पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं ने अपनी प्रतिभा का जलवा दिखाते हुए कुछ एप्लीकेशन भी तैयार किया. कार्यक्रम में कुछ कंपनी के पदाधिकारी भी पहुंचे, जिन्होंने युवाओं की इस प्रतिभा की जमकर प्रशंसा की, और इस प्लेटफार्म को रोजगार से भी जोड़ा गया.

सोशल मीडिया के इस आधुनिक युग में आज हर रोज नई-नई टेक्नोलॉजी का निजात हो रहा है. इस आधुनिक युग में आज की युवा पीढ़ी की भूमिका सराहनीय है. इसी टेक्नोलॉजी का सहारा लेते हुए युवा पीढ़ी अब रोजगार के अवसर प्रदान करने की ओर अग्रसर हो रहे हैं. दरअसल दिल्ली के रोहिणी स्थित शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिजनेस स्टडीज में युवा छात्रों द्वारा टेक्नोलॉजी पर आधारित एक कार्यक्रम हैक सीबीएस का आयोजन किया गया. इस हैकथन में युवा छात्रों ने ना केवल अपनी प्रतिभा का जलवा दिखाया बल्कि आधुनिक टेक्नोलॉजी का सहारा लेते हुए युवाओं को जागरूक करने का प्रयास किया. साथ ही इस दौरान एक प्रतियोगिता के माध्यम से अलग अलग छात्रों के ग्रुप ने कई एप्लीकेशन भी तैयार कर यह संदेश पहुंचाया कि आज की युवा पीढ़ी हर क्षेत्र आगे है. इस अवसर पर कुछ कंपनी के पदाधिकारी भी इन छात्रों का हुनर देखने पहुंचे. कंपनी के पदाधिकारियो ने भी इन युवाओं के प्रतिभा की सराहना करते हुए आज के इस बदलते युग में नई-नई टेक्नोलॉजी पर जोर दिया. उन्होंने इस तरह के कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम के माध्यम से रोजगार के भी बेहतर अवसर मिलते हैं. कार्यक्रम के आयोजकों ने भी इस प्लेटफार्म को रोजगार से जोड़ते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम से युवाओं की प्रतिभा निखर कर सामने आती है और युवा वर्ग रोजगार देने की ओर अग्रसर होता है.

दिल्ली में हैकथॉन पर कार्यक्रम

ये भी पढ़ें:दिल्ली के सरकारी स्कूलों को मिलेंगे 510 प्रधानाचार्य, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

गौरतलब है कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था युवाओं को आज की नई टेक्नोलॉजी से लोगों को अवगत कराया जाए. साथ ही इस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को एक ऐसा प्लेटफॉर्म प्रदान करना था, जहां युवा वर्ग रोजगार की ओर अग्रसर हो. साथ ही युवा पीढ़ी रोजगार देने वाला बने ना कि रोजगार लेने वाला. बहरहाल इस तरह के कार्यक्रम आज की युवा पीढ़ी के लिए बेहद जरूरी है जिसकी कार्यक्रम में सभी लोगों ने जमकर प्रशंसा की. इस कार्यक्रम में युवा जोश देखते ही बन रहा था. लिहाजा जरूरी है कि इस तरह के कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जाए ताकि युवा प्रतिभा को एक बेहतर अवसर मिल सके.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details