दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

यमुना खादर में इन महिलाओं ने वो कर दिखाया जो सरकारें न कर सकी ! - YAMUNA KHADAR

आईएसबीटी कश्मीरी गेट पुल के ठीक नीचे बने यमुना खादर में झुग्गी बस्ती के रहने वाले बच्चों और महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने और उन्हें स्वावलंबी बनाने का बीड़ा निजी संस्थाओं ने उठाया हुआ है. सरकारी मदद नहीं मिलने के बावजूद भी लगातार इस तरह के इलाकों में चुनौतीपूर्ण काम करते हैं.

यमुना खादर में इन महिलाओं ने वो कर दिखाया जो सरकारें न कर सकी !

By

Published : Apr 15, 2019, 3:44 PM IST

Updated : Apr 16, 2019, 10:32 AM IST

नई दिल्ली: यमुना खादर की झुग्गी बस्तियों के बच्चे भी अब पढ़ रहे हैं. महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही है. कई निजी संस्थाओं की कोशिशें रंग ला रही हैं. हालांकि, इन संस्थाओं को सरकारी मदद की दरकार है. अगर आम लोगों की तरह सरकारें कोशिशें करें तो इन बच्चों और महिलाओं का भविष्य भी चमक सकता है.

कोशिशों से मिलती है मंजिल राही बस चलता जा...इन बच्चों की कोशिशें और महिलाओं की हिम्मत देख मन में यही पंक्तियां आती है. दरअसल, आईएसबीटी कश्मीरी गेट पुल के ठीक नीचे बने यमुना खादर में झुग्गी बस्ती के रहने वाले बच्चों और महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने और उन्हें स्वावलंबी बनाने का बीड़ा निजी संस्थाओं ने उठाया हुआ है. जोकि सरकारी मदद नहीं मिलने के बावजूद भी लगातार इस तरह के इलाकों में चुनौतीपूर्ण काम करते हैं.

मुश्किल होता है बच्चों को पढ़ाई के लिए जुटाना
यमुना खादर में कहने को काफी बच्चे स्कूल भी जाते हैं, लेकिन इस इलाके के बच्चों को पढ़ाई के लिए तैयार करना और फिर उन्हें क्लास तक लाने में टीचरों को खासी मशक्कत करनी पड़ती है.
क्लास तक आने वाले बच्चों का ध्यान खेलकूद से हटाकर उन्हें पढ़ाई के लिए रोकने में दिक्कत होती है. यहां आने वाले बच्चों को कॉपी किताब के अलावा रबर, पेंसिल और पीने के लिये पानी भी मुहैया कराया जाता है.

यमुना खादर में इन महिलाओं ने वो कर दिखाया जो सरकारें न कर सकी !

सुबह 9-1 से चलती है क्लास
खादर के बच्चों के लिए सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक क्लास लगाई जाती हैं, इसमें भी कई बार बच्चे बहाने बनाकर क्लास से भाग जाते हैं. ऐसी स्थिति में टीचरों के लिए इन बच्चों को क्लास में रोके रखना चुनौती होता है.

अलग अलग एज ग्रुप के बच्चे होते हैं ऐसी स्थिति में बच्चों को उनकी योग्यता के मुताबिक शिक्षित किया जाता है.

स्वास्थ्य और रोजगार साथ-साथ
शिक्षा के अलावा स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में भी संस्थाएं खादर की महिलाओं के लिए काम कर रही हैं, एक संस्था से जुड़ी वॉलेंटियर और हेल्थ अटेंडेंट ने बताया कि इस इलाके में साफ सफाई की कोई खास व्यवस्था नहीं होती.

ऐसे में महिलाओं को उनके स्वास्थ्य के साथ ही अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए भी ट्रेंड किया जाता है, इसके अलावा महिलाओं को इस तरह की ट्रेनिंग दी जाती है कि वो घर बैठे ही रोजीरोटी का जरिया बना सकें.

मुश्किलों से गुजरना होता है
यमुना खादर में किसी भी तरह की जनसुविधा नहीं होने के बावजूद भी निजी संस्थायें इस क्षेत्र में पूरी तरह से विपरीत परिस्तिथियों में काम करने को मजबूर हैं.

खादर इलाके में रहने वाले ऐसे बच्चों की तालीम के लिए इस तरह के गैर सरकारी संगठन काम करते हैं जहां न तो उनकी सुरक्षा का कोई भरोसा होता है और न ही और कोई इंतजाम ही इनके लिए होता है.

Last Updated : Apr 16, 2019, 10:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details