नई दिल्ली: सुरक्षा को लेकर दिल्ली जेल प्रशासन की ओर से तमाम दावों के बीच कैदी जेल के भीतर मोबाइल ले जाने में कामयाब हो जाते हैं. इसी कड़ी में पुर्वी दिल्ली के मंडोली जेल में चलाए गए विशेष अभियान में कैदियों के पास से 30 से ज़्यादा मोबाइल बरामद हुए. जेल प्रसाशन ने मामले की जांच के आदेश दिए है जिससे जल्द से जल्द पता चल सके कि कैदियों के पास मोबाइल कैसे पहुंचे.
दो दिन चली छापेमारी
जानकारी के मुताबिक जेल प्रशासन की तरफ से मंडोली जेल में एक विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया था. इस छापेमारी में जेल नंबर 11,12 और 13 में कैदियों के पास से मोबाइल चार्जर और कई सिम मिले हैं. पुलिस ने जो मोबाइल फोन बरामद किए हैं वो ज्यादातर एंड्राइड फोन है.