नई दिल्ली/नोएडा :आस्था का महापर्व छठ पूजा आज यानी शुक्रवार को शुरू हो गया. हिंदू पंचांग के अनुसार कार्तिक शुक्ल पष्ठी तिथि पर छठ पूजा मनाई जाती है. इस पर्व का समापन उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ 31 अक्टूबर को होगा. इसी कड़ी में नोएडा के ओखला बैराज पर छठ की तैयारी जोरों पर चल रही है. यहां छठ समिति की तरफ से टेंट और ब्रेकेटिंग लगवा रहे हैं. नोएडा प्रशासन की मदद से दिल्ली से नोएडा आने वाले जमुना के पानी के करीब एक दर्जन डैम के फाटक को बंद कराया गया है. ताकि पानी का दबाव न रहे. बताया जा रहा है कि इस साल ओखला घाट पर लोगों की भीड़ अत्यधिक होने की संभावना है.
दरअसल, दिल्ली के कालिंदी कुंज घाट पर इस वर्ष छठ पूजा की अनुमति न मिलने के चलते नोएडा के ओखला बैराज घाट पर अत्यधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. छठ पूजा सेवा समिति नोएडा के अध्यक्ष सुजीत केसरी ने बताया कि इस वर्ष एक से डेढ़ लाख लोगों के आने की संभावना है. इसे देखते हुए नोएडा प्राधिकरण से लाइटिंग की व्यवस्था, पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की व्यवस्था और स्वास्थ विभाग से हेल्थ कैंप लगाए जाने के लिए कहा गया है, जो जल्दी ही लगा दिए जाएंगे.
उन्होंने बताया कि ओखला बैराज डैम के करीब 12 फाटक बंद करा दिए गए हैं. ताकि पानी का दबाव घाट की तरफ न आ सके. इसके चलते श्रद्धालु आसानी से पूजा कर सकेंगे. पिछले वर्ष कुछ श्रद्धालुओं को सांप ने काट लिया था, जिनका इलाज अस्पताल में कराया था. लेकिन इस बार स्वास्थ विभाग की टीम को पहले ही लगा दिया जाएगा, झाड़ से निकलने वाले विषैले जीव-जंतुओं से बचा जा सके. उन्होंने यह भी बताया कि अर्क देने के लिए निर्धारित स्थान तय किया गया है, जहां लोग जाकर सूर्य को अर्घ्य दे सकेंगे. वहां पानी तीन से चार फिट गहरा होगा. उसके आगे जाने की किसी को अनुमति नहीं दी जाएगी.