दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

विश्वकप में भारत की जीत के लिए मस्जिदों में दुआओं के लिए उठे हाथ, लोग बोले- जीत तो भारत की ही होगी - मस्जिदों में दुआओं के लिए उठे हाथ

गाजियाबाद में रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम की विश्व कप 2023 में जीत के लिए मस्जिदों में दुआ मांगी गई. लोगों ने कहा कि भारत ही यह वर्ल्ड कर जीतेगी. cricket world cup 2023

cricket world cup 2023
cricket world cup 2023

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 19, 2023, 2:55 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:विश्व कप में भारत की जीत के लिए मंदिर और मस्जिदों में दुआओं का दौर जारी है. इसी क्रम में गाजियाबाद के मंदिरों और मस्जिदों में भी भारतीय टीम की जीत के लिए यज्ञ और नमाजों का आयोजन हो रहा है. शनिवार को गाजियाबाद के प्राचीन दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर में भारतीय टीम की जीत के लिए विशेष पूजा अर्चना कर हवन किया गया था तो वहीं दूसरी तरफ रविवार को केला भट्टा स्थित मंदिर में भारतीय टीम की जीत के लिए नमाज अदा कर दुआ मांगी गई.

लोगों ने कहा कि जिस तरह भारतीय टीम पिछले सभी मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करती आई है, उसे देखकर कहा जा सकता है कि टीम एक बार फिर इतिहास दोहराएगी. इस दौरान लोग हिंदुस्तान जिंदाबाद और भारतीय टीम जीतेगी के नारे लगाते हुए नजर आए. गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार, 19 नवंबर 2023 को विश्व के सबसे बड़े नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच शुरू हो गया है. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है.

यह भी पढ़ें-भोजपुरी गायक मोहन राठौर ने कहा- छठी मैया के आशीर्वाद से वर्ल्ड कप जीतेगा भारत

भारत और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम में विश्व में सर्वश्रेष्ठ मानी जाती है. ऐसे में माना जा रहा है कि दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. गाजियाबाद में सोसाइटियों से लेकर गली मोहल्ले तक मैच की रौनक देखने को मिल रही है हाउसिंग सोसाइटीज में जहां एक तरफ बड़ी एलइडी स्क्रीन लगाई गई है तो वहीं दूसरी तरफ गली मोहल्ले में भी लोग इकट्ठा होकर क्रिकेट मैच देख रहे हैं.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में ग्रैप 4 की पाबंदियां हटने के बाद इन गतिविधियों को मिली छूट, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने किया स्पष्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details