नई दिल्ली/गाजियाबाद:विश्व कप में भारत की जीत के लिए मंदिर और मस्जिदों में दुआओं का दौर जारी है. इसी क्रम में गाजियाबाद के मंदिरों और मस्जिदों में भी भारतीय टीम की जीत के लिए यज्ञ और नमाजों का आयोजन हो रहा है. शनिवार को गाजियाबाद के प्राचीन दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर में भारतीय टीम की जीत के लिए विशेष पूजा अर्चना कर हवन किया गया था तो वहीं दूसरी तरफ रविवार को केला भट्टा स्थित मंदिर में भारतीय टीम की जीत के लिए नमाज अदा कर दुआ मांगी गई.
लोगों ने कहा कि जिस तरह भारतीय टीम पिछले सभी मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करती आई है, उसे देखकर कहा जा सकता है कि टीम एक बार फिर इतिहास दोहराएगी. इस दौरान लोग हिंदुस्तान जिंदाबाद और भारतीय टीम जीतेगी के नारे लगाते हुए नजर आए. गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार, 19 नवंबर 2023 को विश्व के सबसे बड़े नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच शुरू हो गया है. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है.