दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

प्रदूषण को लेकर पोस्टर वार, लिखा 'केजरीवाल के राज में प्रदूषण मिला मुफ्त में'

राजधानी दिल्ली में प्रदूषण को लेकर पोस्टरवार शुरू हो गया है. पूर्वी दिल्ली के विकास मार्ग सरकार के खिलाफ पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें लिखा है 'केजरीवाल के राज में प्रदूषण मिला मुफ्त में'. हालांकि ये पोस्टर किसने लगवाए, इसकी जानकारी नहीं दी गई है.

Poster war against Kejriwal government over pollution
प्रदूषण को लेकर केजरीवाल सरकार के खिलाफ पोस्टर वार

By

Published : Nov 12, 2020, 1:11 AM IST

Updated : Nov 12, 2020, 6:23 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर है, दिल्ली की हवा को स्वास्थ्य के लिए जहरीला बताया जा रहा है. इसको लेकर राजनीति भी जमकर हो रही है, आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है. प्रदूषण पर केजरीवाल सरकार को घेरने के लिए पोस्टरवार शुरु हो गया है. हालांकि ये पोस्टर किसने लगवाए, इसकी जानकारी नहीं दी गई है.

प्रदूषण को लेकर पोस्टर वार

प्रदूषण पर केजरीवाल के खिलाफ पोस्टर

पूर्वी दिल्ली के अलग-अलग इलाके में अरविंद केजरीवाल सरकार पर हमला करते हुए पोस्टर लगाया गया, इस पोस्टर में प्रदूषण के लिए दिल्ली सरकार को जिम्मेदार बताते हुए लिखा गया है "केजरीवाल के राज में प्रदूषण मिला मुफ्त में". पूर्वी दिल्ली के विकास मार्ग पर लगे इस पोस्टर को किसने लगाया है, इसकी जानकारी पोस्टर में नहीं दी गई है.

आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी

बता दें कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी के लगातार आम आदमी पार्टी की सरकार पर हमला कर रही है. दोनों ही पार्टी दिल्ली में प्रदूषण के लिए अरविंद केजरीवाल सरकार को जिम्मेदार ठहरा रही हैं. हालांकि दिल्ली सरकार प्रदूषण की वजह पड़ोसी राज्यों में जलने वाली पराली को प्रदूषण की मुख्य वजह बता रही है.

Last Updated : Nov 12, 2020, 6:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details