नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के ऐतिहासिक लोहे के पुल के नीचे रहने वाले गरीब किसान की एक बेटी की शादी समाजसेवी पूजा शर्मा ने लोगों की मदद से कराई. इस मौके पर शाहदरा बीजेपी जिला अध्यक्ष रामकिशोर शर्मा और शास्त्री पार्क के निगम पार्षद रमेश गुप्ता भी मौजूद रहे. रमेश गुप्ता की तरफ से शादी में शरीक हुए लोगों को मास्क, सैनिटाइजर और डस्टबिन बांटे गए.
पूर्वी दिल्लीः लोगों की मदद से हुई गरीब किसान की बेटी की शादी - पूर्वी दिल्ली समाचार
पूर्वी दिल्ली में लोगों की मदद से गरीब किसान की बेटी की शादी कराई गई. इस दौरान बारातियों को मास्क, सैनिटाइजर और डस्टबिन बांटे गए.
पूजा शर्मा ने बताया कि यमुना खादर इलाके में कई गरीब किसान रहते हैं. कोरोना महामारी में इनकी स्थिति और भी खराब हो गई है. ऐसे में इन किसान परिवार का सहयोग करने के लिए, उन्होंने इलाके के लोगों की मदद से अब तक पांच किसान परिवार की लड़कियों की शादी कराई है. धार्मिक भेदभाव से ऊपर उठकर दो मुस्लिम लड़कियां भी इसमें शामिल हैं.
इस मौके पर रमेश गुप्ता ने कहा कि अन्नू नाम की लड़की की शादी पूजा शर्मा ने लोगों की मदद से करवाई है. शादी का आयोजन पूरे धार्मिक रीति रिवाज और धूमधाम से किया गया. लड़की को भेंट के रूप में घर गृहस्थी का पूरा सामान दिया गया.