दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

उत्तम नगरः कैंडल मार्च निकाल कर शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि

AAP नेत्री पूनम वर्मा ने लद्दाख में शहीद हुए भारतीय जवानों को कैंडल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि दी. साथ ही उन्होंने चाइनीज उत्पादों के बहिष्कार की भी अपील की है.

By

Published : Jun 20, 2020, 11:26 AM IST

Updated : Jun 20, 2020, 1:20 PM IST

poonam verma takes out candle march for martyred soldiers
शहीद जवानों को श्रद्धांजलि

नई दिल्लीः उत्तम नगर मोहन गार्डन इलाके में समाजसेवी और AAP नेत्री पूनम वर्मा ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी. पूनम वर्मा ने कहा कि जब तक चीन के सैनिकों के साथ बदला ना ले लिया जाए, तब तक हमारे वीर जवानों की आत्मा को शांति नहीं मिल पाएगी.

शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि

पूनम वर्मा ने कहा कि यह मसला सिर्फ बात करने से ही हल नहीं होने वाला है, इसके लिए भारतीय जवानों द्वारा चीनी सैनिकों को मुंहतोड़ जवाब देना जरूरी है. क्योंकि जब तक ऐसा नहीं होगा तब तक, इसी तरह भारतीय वीर जवानों पर हमले होते रहेंगे.

इसके साथ ही उन्होंने भारत में बिकने वाले चाइनीज उत्पादों के बहिष्कार करने की भी अपील की है. बता दें कि सोमवार की रात चीनी सैनिकों द्वारा शुरू की गई हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवानों ने अपनी जान गंवाई थी. इस दौरान भारतीय जवानों ने भी चीनी सैनिकों को मुंहतोड़ जवाब दिया था.

Last Updated : Jun 20, 2020, 1:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details