नई दिल्लीःपूरे दिल्ली-एनसीआर में 30 अगस्त (बुधवार) की सुबह आनंद विहार सबसे ज्यादा प्रदूषित रहा. यहां प्रदूषण का स्तर खतरनाक श्रेणी में पहुंच गया है. ऐसे में अस्थमा या सांस के मरीजों को सांस लेने में परेशानी भी हो सकती है. अभी प्रदूषण और बढ़ाने की आशंका बनी हुई है.
एक्यूआई 371 दर्ज किया गया:केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़े देखें तो बुधवार सुबह आनंद विहार का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 371 दर्ज किया गया. यह प्रदूषण का खतरनाक स्तर है. आनंद विहार से बसों का संचालन लगातार हो रहा है. इससे भी प्रदूषण बढ़ने की आशंका बनी हुई है. यदि एक्यूआई 400 के पार पहुंच जाता है तो स्थिति बेहद गंभीर हो जाएगी.
इन कारणों से बढ़ा है प्रदूषण
रक्षाबंधन पर बड़ी संख्या में आनंद विहार बस अड्डे और गाजियाबाद के कौशांबी डिपो से बसों का संचालन हो रहा है. मंगलवार शाम से ही लगातार बसें चल रही हैं. बड़ी संख्या में लोग रक्षाबंधन पर घर जाने के लिए बस अड्डे पर पहुंच रहे हैं. आनंद विहार बस अड्डे के सामने की सड़क से भी निजी बसों का संचालन हो रहा है, जिससे यहां जाम की भी स्थिति बन रही है. यहां रैपिड ट्रेन का भी काम चल रहा है. इन कारणों से आनंद विहार में प्रदूषण बहुत ज्यादा बढ़ गया है. तेज हवा चलने या वर्षा होने पर ही लोगों को प्रदूषण से राहत मिलने की उम्मीद है.
एनसीआर में बुधवार सुबह प्रदूषण की स्थिति
शहर | प्रदूषण का स्तर |
दिल्ली | 151 |
फरीदाबाद | 114 |
गुरुग्राम | 174 |
गाजियाबाद | 154 |
ग्रेटर नोएडा | 232 |
नोएडा | 143 |