दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में लगातार बढ़ रहा प्रदूषण, जानिए कौन-सा इलाका कितना प्रदूषित - cpcb

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सिविक एजेंसी और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा तमाम प्रयास किए जा रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद दिल्ली में प्रदूषण का स्तर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. आज मुंडका दिल्ली के सर्वाधिक प्रदूषित इलाकों में से एक है जहां का एयर इंडेक्स 381 दर्ज किया गया.

दिल्ली में लगातार बढ़ रहा प्रदूषण, जानिए कौन-सा इलाका कितना प्रदूषित

By

Published : Oct 25, 2019, 11:08 AM IST

नई दिल्ली: पंजाब हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जलाए जा रहे पराली का असर अब दिल्ली एनसीआर में दिखने लगा है. दिल्ली एनसीआर की आबोहवा में प्रदूषण के कणों की मात्रा बढ़ने लगी है. आज दिल्ली का एयर इंडेक्स 310 दर्ज किया गया जो गंभीर की श्रेणी में आता है.

मुंडका में रिकॉर्ड किया गया सबसे ज्यादा प्रदूषण
गौरतलब है कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सिविक एजेंसी और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा तमाम प्रयास किए जा रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद दिल्ली में प्रदूषण का स्तर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. आज मुंडका दिल्ली के सर्वाधिक प्रदूषित इलाकों में से एक है जहां का एयर इंडेक्स 381 दर्ज किया गया. वहीं आनंद विहार और बवाना का क्रमशः 350 और 363 दर्ज किया गया.'सफर' के मुताबिक गुरुवार से हवा की रफ्तार काफी कम हो गई है. इसी वजह से प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी हुई है. अगले कुछ दिनों तक हवा की गति ऐसी ही बनी रहेगी. ऐसे में प्रदूषण का स्तर भी बहुत खराब रहने की आशंका है.क्षेत्रवार प्रदूषण की स्थित (PM 2.5)
  • आनंद विहार 350
  • अशोक विहार 335
  • आया नगर 307
  • बवाना 363
  • बुराड़ी क्रॉसिंग 328
  • दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी 337
  • आईटीओ दिल्ली 320
  • जहांगीरपुरी 339
  • जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम 306
  • मुंडका 381
  • नजफगढ़ 304
  • नेहरू नगर 340

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details