नई दिल्ली/नोएडा:दिन-रात दूसरों की सुरक्षा करने वाले हाइटेक सिटी नोएडा के पुलिसकर्मियों के परिवार, देखा जाए तो पुलिस विभाग के आला अधिकारी और नोएडा प्राधिकरण की उदासीनता के चलते सरकारी आवास में असुरक्षित तरीके से रहने को मजबूर (policemen families living in dilapidated flats) हैं. यह हाल है नोएडा के थाना सेक्टर 20 परिसर के अंदर बने सरकारी आवास का. यहां रह रहे 60 पुलिसकर्मियों के परिवार, फ्लैट के अंदर कमरों को ठीक कर के तो रह रहे हैं, लेकिन कमरों के बाहर की स्थिति यह है कि दीवारों से प्लास्टर छूटता जा रहा है.
फ्लैट की बात करें तो जिन पिलर्स पर बिल्डिंग बनाई गई है, उनमें से रेत गिर रही है और सीलन से वह पूरी तरह कमजोर हो चुकी हैं. इसके चलते पुलिसकर्मियों के परिवार दहशत में जीने को मजबूर हैं. बता दें की इस सरकारी आवास परिसर का निर्माण नोएडा प्राधिकरण द्वारा कुछ वर्ष पूर्व किया गया था लेकिन प्रधिकरण की तरफ से आज तक इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं आया. इन फ्लैट में पुलिसकर्मी, किसी तरह इनकी कमियां दूर कर के अपने परिवारों को लेकर रह रहे हैं. स्थिति तो यह है कि पुलिस विभाग के आला अधिकारी और नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों की अनदेखी के चलते, इस सरकारी आवास का मेंटेनेंस बनने के बाद से नहीं हुआ.