नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में नगर निकाय चुनाव के दौरान पुलिस कर्मियों की ऐसी हरकत सामने आई है, जिसने पूरे महकमे को शर्मसार कर दिया है. तीन पुलिसकर्मियों की संलिप्तता एक प्रत्याशी के लिए शराब बांटने में पाई गई है, जिसके बाद तीनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
पुलिसकर्मी भूले अपना फर्ज:गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके का यह पूरा मामला है, जहां पर पुलिस को बुधवार रात सूचना मिली थी कि नगर निकाय चुनाव से ठीक पहले शराब वितरित की जा रही है. इसमें एक प्रत्याशी की भूमिका सामने आई थी, लेकिन हैरानी की बात यह है कि इसमें कुछ पुलिसकर्मियों की भूमिका भी सामने आई है. मामले में पुलिस अधिकारियों ने जांच की. प्राथमिक तौर पर सबूत मिल गए, जिसके बाद सख्त कार्रवाई की गई है.
मामला सोशल मीडिया पर भी आ गया है. इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी है. पता चला है कि प्रत्याशी के साथ मिलकर पुलिसकर्मी शराब वितरित करने का कार्य कर रहे थे जिससे चुनाव को प्रभावित किया जा सके. मामले से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें पुलिस की गाड़ी के बोनट पर शराब की बोतल रखी हुई हैं.