नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के एक पुलिसकर्मी पर आरोप है कि उसने एक युवक से शराब की बोतल मांगी. जब युवक ने शराब नहीं दी तो 2000 रुपए की मांग की गई. लेकिन जब 2000 रुपए भी गरीब आदमी द्वारा नहीं दिए गया तो उसे कमरे में बंद करके पीटा गया. इसके बाद घायल युवक ने अपनी आपबीती कैमरे पर सुनाई. वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और अधिकारियों ने पुलिसकर्मी के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी. इस घटना के बाद एक बार फिर एक पुलिसकर्मी की हरकत ने पुलिस महकमे को शर्मसार करने का काम किया है.
गरीब की आंख में लगी चोटः मामला गाजियाबाद के मोदीनगर के निवाड़ी रोड का है, जहां पर बब्बू नाम के युवक की आंख में चोट लगी है. बब्बू रो-रोकर अपनी आपबीती भी सुना रहा है. बब्बू का कहना है कि रोड से लौट रहा था, उसी दौरान एक पुलिसकर्मी ने उसे रोक लिया. उससे शराब की बोतल की मांग की गई. आरोप है कि बब्बू ने कहा कि उसके पास शराब के लिए पैसे नहीं है. लिहाजा पुलिसकर्मी ने उससे 2000 रुपए की मांग कर डाली. लेकिन बब्बू ने 2000 रुपए नहीं होने की बात कही तो आरोप है कि पप्पू को पास के कमरे में ले जाया गया और जमकर पीटा गया. जिससे उसकी आंख पर भी चोट लगी है.