नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा के थाना सेक्टर 20 में उस समय एक अजीबोगरीब स्थिति बन गई, जब थाने में एसएसआई की कुर्सी के पास एक कोबरा सांप फन निकाले बैठा मिला. पुलिस सूत्रों के मुताबिक मौके पर तैनात महिला पुलिसकर्मियों ने हाथ जोड़कर कोबरा सांप को प्रणाम किया. जबकि ज्यादातर पुलिसकर्मी मौके से गायब हो गए. कुछ पुलिसकर्मियों ने हिम्मत जुटाकर सांप का वीडियो बनाया. सांप के पकड़े या मारे न जाने के चलते अन्य पुलिसकर्मियों में दहशत का माहौल है. क्योंकि सांप अभी भी थाना परिसर में ही घूम रहा है.
सांप के संबंध में उच्च अधिकारियों जानकारी दे दी गई है. हालांकि अभी तक उसे पकड़ने का कोई प्रयास नहीं हुआ है. दहशत इस वजह से ज्यादा बनी हुई है क्योंकि सांप थाने के गेट और कार्यालय के बीच में ही घूम रहा है. कुछ पुलिसकर्मियों का यह भी कहना है कि थाने के ठीक पीछे पुलिसकर्मियों के आवास बने हुए हैं, जहां बच्चे खेलते हैं. अगर सांप उधर चला गया तो किसी हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता है.
नोएडाः थाने में निकला कोबरा सांप, दहशत में आए पुलिसकर्मी, तलाश जारी - policeman in panic after snake come out in Noida
नोएडा के थाना सेक्टर 20 में एक कोबरा सांप घुस आया. इसके बाद थाने में हलचल मच गई. कई पुलिसकर्मी मौके से फरार हो गए, वहीं कुछ पुलिसकर्मी उसका वीडियो बनाने लगे. किसी ने भी उसे मारने या भगाने की कोशिश नहीं की. सांप अभी भी थाना परिसर में ही घूम रहा है.
नोएडा थाने में निकला सांप