नई दिल्ली:शहादरा जिला पुलिस ने जिला के फर्श बाजार में हुई शमा नाम की युवती की हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया हैं. पुलिस ने हत्या के आरोप में उसके मंगेतर सुल्तान को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया हैं. पूछताछ में सुल्तान ने अपना जुर्म मान लिया है. पूछताछ में खुलासा किया कि उससे शमा की शादी होने वाली थी, लेकिन उसे शक था की वह किसी और लड़के से भी बात करती थी. इसी बात को लेकर उनके बीच झगड़ा हुआ और उसने चुन्नी से गला दबा कर शमा की हत्या कर दी और हत्या के बाद शव को बोरी में डालकर फरार हो गया.
शाहदरा डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि रविवार शाम फर्श बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत विश्वास नगर के गली नंबर 10 के एक फ्लैट में युवती की लाश मिलने की सूचना आई. सूचना मिलते ही फर्श बाजार थाना पुलिस की टीम पहुंची. जांच के बाद बोरी से युवती की लाश बरामद हुई. पूछताछ की गई तो मृतक की पहचान 23 वर्षीय शमा के तौर पर हुई. शमा पास के ही न्यू संजय अमर कॉलोनी की रहने वाली थी और एक ब्यूटी पार्लर में नौकरी करती थी. क्राइम टीम और एफएसएल की टीम से जांच करा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
पूछताछ में हुआ खुलासा:जांच में पता चला कि जिस फ्लैट में शमा का शव बरामद हुआ, वह फ्लैट सुल्तान नाम के युवक ने किराए पर ले रखा था. सुल्तान फ्लिपकार्ट के लिए काम करता था और फ्लैट में उसका गोदाम था. आगे की पूछताछ में पता चला कि शमा का सुल्तान से 3 साल से संबंध था सुल्तान से उसकी शादी की बात चल रही थी. सुल्तान की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया गया और टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर पता चला कि सुल्तान मुंबई भाग गया है. पुलिस की टीम मुंबई पहुंची और वहां से सुल्तान को गिरफ्तार कर लिया.