नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा की एंटी ह्यूमन ट्रैकिंग यूनिट ने पश्चिम बंगाल से अपहरण की गई नाबालिग लड़की के संबंध में जानकारी मिलने के महज दो घंटे के भीतर थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के निठारी से बरामद (police recovered minor girl in noida) किया. यूनिट ने इस बारे में जानकरी मिलने के बाद पश्चिम बंगाल पुलिस से संपर्क कर वहां दर्ज मामले के आधार पर नाबालिग लड़की को बरामद करने में सफलता पाई. पुलिस ने लड़की की तस्वीर की मदद से उसकी तलाश की. फिलहाल नाबालिग लड़की को चिकित्सालय परीक्षण बाल कल्याण समिति के सामने प्रस्तुत किया गया है और बरामदगी के बाद पश्चिम बंगाल पुलिस को भी सूचना दे दी गई है. यह जानकारी एंटी ह्यूमन ट्रैकिंग यूनिट के प्रभारी विनोद कुमार सिंह द्वारा दी गई.
एंटी ह्यूमन ट्रैकिंग यूनिट द्वारा प्रतिदिन गुमशुदा लोगों की तलाश कर उन्हें परिजनों से मिलवाने का कार्य किया जाता है. इसी क्रम में थाना एंटी ह्यूमन ट्रैकिंग यूनिट द्वारा चाइल्ड लाइन नोएडा व चौकी निठारी पुलिस के सहयोग से कोतवाली जलपाईगुड़ी, पश्चिम बंगाल के आइपीसी की धारा 363/365 के तहत अपहरण की गई नाबालिग लड़की की सूचना मिलने पर उसे बरामद किया गया. एंटी ह्यूमन ट्रैकिंग यूनिट, बाल-भिक्षावृत्ति की रोकथाम हेतु क्षेत्र में भ्रमणरत थी. इस बीच यूनिट को सूचना मिली कि पश्चिम बंगाल से अपहरण की गई लड़की निठारी क्षेत्र में है.