दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा: पश्चिम बंगाल से अपहरण की गई नाबालिग लड़की को पुलिस ने 2 घंटे में किया बरामद - नोएडा में पुलिस ने अपहरण की गई लड़की को बरामद किया

नोएडा में एंटी ह्यूमन ट्रैकिंग यूनिट ने एक नाबालिग लड़की की जानकारी मिलने के महज दो घंटे बाद बरामद (police recovered minor girl in noida) कर लिया. लड़की पश्चिम बंगाल की है, जिसे फिलहाल चिकित्सालय परीक्षण बाल कल्याण समिति के सामने प्रस्तुत किया गया है.

police recovered minor girl in noida
police recovered minor girl in noida

By

Published : Dec 22, 2022, 9:57 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा की एंटी ह्यूमन ट्रैकिंग यूनिट ने पश्चिम बंगाल से अपहरण की गई नाबालिग लड़की के संबंध में जानकारी मिलने के महज दो घंटे के भीतर थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के निठारी से बरामद (police recovered minor girl in noida) किया. यूनिट ने इस बारे में जानकरी मिलने के बाद पश्चिम बंगाल पुलिस से संपर्क कर वहां दर्ज मामले के आधार पर नाबालिग लड़की को बरामद करने में सफलता पाई. पुलिस ने लड़की की तस्वीर की मदद से उसकी तलाश की. फिलहाल नाबालिग लड़की को चिकित्सालय परीक्षण बाल कल्याण समिति के सामने प्रस्तुत किया गया है और बरामदगी के बाद पश्चिम बंगाल पुलिस को भी सूचना दे दी गई है. यह जानकारी एंटी ह्यूमन ट्रैकिंग यूनिट के प्रभारी विनोद कुमार सिंह द्वारा दी गई.

एंटी ह्यूमन ट्रैकिंग यूनिट द्वारा प्रतिदिन गुमशुदा लोगों की तलाश कर उन्हें परिजनों से मिलवाने का कार्य किया जाता है. इसी क्रम में थाना एंटी ह्यूमन ट्रैकिंग यूनिट द्वारा चाइल्ड लाइन नोएडा व चौकी निठारी पुलिस के सहयोग से कोतवाली जलपाईगुड़ी, पश्चिम बंगाल के आइपीसी की धारा 363/365 के तहत अपहरण की गई नाबालिग लड़की की सूचना मिलने पर उसे बरामद किया गया. एंटी ह्यूमन ट्रैकिंग यूनिट, बाल-भिक्षावृत्ति की रोकथाम हेतु क्षेत्र में भ्रमणरत थी. इस बीच यूनिट को सूचना मिली कि पश्चिम बंगाल से अपहरण की गई लड़की निठारी क्षेत्र में है.

इसपर एंटी ह्यूमन ट्रैकिंग यूनिट टीम द्वारा कोतवाली जलपाईगुड़ी, पश्चिम बंगाल में जांच अधिकारी सहायक उपनिरीक्षक तमल पोल से बातचीत की गई और लड़की की तस्वीर प्राप्त कर निठारी पुलिस चौकी के सहयोग से उसकी तलाश शुरू की गई. इस दौरान नोएडा के सेक्टर-31 निठारी में राहगीरों व दुकानदारों से लड़की का फोटो दिखाकर पूछताछ करने पर पता चला कि लड़की सेक्टर-31, थाना सेक्टर-20 नोएडा में कहीं रह रही है. इसके बाद लोकेशन की जानकारी मिलने पर एंटी ह्यूमन ट्रैकिंग यूनिट, पुलिस बल व चाइल्ड लाइन टीम के मौके पर पहुंची और नाबालिग लड़की को बरामद किया.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में दोस्त के बर्थडे में गए तीन बच्चे संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, अपहरण का मामला दर्ज

अपहरण की गई लड़की को बरामद किए जाने के संबंध में जानकारी देते हुए एंटी ह्यूमन ट्रैकिंग यूनिट टीम के प्रभारी विनोद सिंह ने बताया कि, चाइल्ड लाइन की सदस्य श्रीमती वर्षा के सहयोग से नाबालिग लड़की का सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया है. फिलहाल उसे चिकित्सीय परीक्षण बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया है और आगे की कार्रवाई के लिए पश्चिम बंगाल पुलिस को सूचित कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details