नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के मधु विहार इलाके से किडनैप की गई दो साल की बच्ची को पूर्वी दिल्ली जिला पुलिस की टीम ने महज 7 घंटे में सकुशल बरामद कर लिया है. पुलिस ने अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार कर लिया है. एडिशनल डीसीपी अचीन गर्ग ने सोमवार को बताया कि रविवार को लगभग 3 बजकर 20 मिनट पर मधु विहार पुलिस स्टेशन में एक पीसीआर कॉल मिली. इसमें कहा गया कि नारंगी टी शर्ट और हरे रंग के लोअर पहने दो साल की एक बच्ची का अपहरण कर लिया गया है.
कॉल मिलने पर एसएचओ मधु विहार स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे. अपहृत लड़की की मां ने कहा कि उनकी लड़की गली में खेल रही थी और किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके घर के बाहर से उसका अपहरण कर लिया. घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी का विश्लेषण किया गया और यह देखा गया कि बच्चे को एक व्यक्ति उठाकर बच्ची को ले गया है. इस संबंध में एक मामला दर्ज किया गया था और जांच शुरू की गई.
एसीपी मधु विहार की देखरेख में मधु विहार थाना, पीआईए थाना, स्पेशल स्टाफ और एएटीएस की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया और पार्क, बस स्टैंड, बस टर्मिनल, रेलवे स्टेशन जैसे सार्वजनिक स्थानों की तलाशी शुरू की गई. घटनास्थल और उसके आसपास के लगभग 50 सीसीटीवी कैमरों का विश्लेषण किया गया और अपहृत बच्चे और अपराधी की तस्वीरें ली गईं. पड़ोस और अल्लाह कॉलोनी के इलाके में लगभग हर व्यक्ति को दिखाया गया. तस्वीरें मजदूरों, दुकानदारों, आरडब्ल्यूए आदि के व्हाट्सएप ग्रुप पर भेजी गई.