नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में 12 साल की 4 बच्चियां और एक बच्चा अचानक गायब हो गए थे. यह बच्चे स्कूल से अपने घर नहीं पहुंचे थे, जिसके बाद आनन-फानन में पुलिस अधिकारियों ने कई टीमें गठित की. अचानक 5 बच्चों की गुमशुदगी का मामला सुनते ही अधिकारियों के लिए भी यह बड़ी चिंता का विषय था. मगर पुलिस के हाथ कामयाबी लग गई जब सभी बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया गया.
मामला गाजियाबाद के थाना ट्रॉनिका सिटी इलाके की पूजा कॉलोनी का है. यहां पर डायल 112 पर पुलिस को सूचना मिली कि 5 बच्चे इंडियन पब्लिक स्कूल में पढ़ने के लिए गए थे, लेकिन वह अपने घर नहीं लौटे. काफी तलाश की गई लेकिन बच्चे नहीं मिले. अधिकारियों ने मामले को काफी गंभीरता से लिया. एसीपी लोनी रजनीश कुमार के नेतृत्व में कई टीमें बना दी गई और लोनी से लेकर दिल्ली के बॉर्डर तक छानबीन शुरू की गई.
आसपास के जंगल में भी पुलिस पहुंची और वहां पर बच्चों की तलाश शुरू की. पुलिस ने हर संभावना पर काम किया. कई सीसीटीवी भी चेक किए गए आखिरकार पुलिस के हाथ कामयाबी लगी. स्कूल से कुछ किलोमीटर की दूरी पर ही बच्चे सकुशल बरामद हो गए.