नई दिल्ली/नोएडा: जिला न्यायालय सूरजपुर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीसीपी मुख्यालय व अन्य अधिकारियों के द्वारा सुरक्षा का जायजा लिया गया. इस दौरान न्यायालय परिसर में आने वाले व्यक्तियों व उनके समान की भी जांच की गई. अधिकारियों ने न्यायालय कक्ष में सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
डीसीपी सहित पुलिस अधिकारियों ने जिला न्यायालय की सुरक्षा का लिया जायजा
गुरुवार को डीसीपी मुख्यालय विशाल पांडे ने जिला न्यायालय सूरजपुर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान जिला न्यायालय की सुरक्षा में लगे कर्मचारियों को न्यायालय की सुरक्षा के लिए कड़ाई से पालन करने के भी निर्देश दिए.
दरअसल, गुरुवार को पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर जिला न्यायालय सूरजपुर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया. इस दौरान डीसीपी मुख्यालय विशाल पांडेय व अन्य अधिकारियों द्वारा सूरजपुर न्यायालय में बम डिस्पोजल, डॉग स्क्वायड टीम, क्यूआरटी और पिनाक कमांडो के साथ मिलकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया. वहां पर तैनात पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए.
डीसीपी मुख्यालय विशाल पांडेय, जिला बार एसोसिएशन के गौतम बुद्ध नगर के अध्यक्ष कालूराम चौधरी एवं एसोसिएशन के सचिव नीरज तंवर के साथ न्यायालय में लगे सीसीटीवी कैमरे एवं सुरक्षा उपकरणों का निरीक्षण किया गया. इस दौरान न्यायालय में आने वाले व्यक्तियों व उनके सामान की गहनता से जांच की गई. इसके साथ ही गेट पर लगी स्केनर मशीन की भी जांच की गई, जिसके द्वारा न्यायालय में आने वाले व्यक्तियों के सामान की जांच सही ढंग से की जा सके.
जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कालूराम चौधरी ने डीसीपी से अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की मांग की. उन्होंने कहा कि न्यायालय में जो सुरक्षाकर्मी लगे हुए हैं, इनकी संख्या को और बढ़ा दिया जाए. जिससे न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद हो जाए. क्योंकि यहां पर बड़े-बड़े मामलों की पेशी के दौरान कुख्यात अपराधी पेशी के लिए लाए जाते हैं. ऐसे में न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद होना बेहद जरूरी है.
ये भी पढ़ें :Delhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में तपिश बढ़ी, हवा की गुणवत्ता हुई खराब, जानें कैसा रहेगा मौसम