नई दिल्ली/गाजियाबाद: पुलिस की लाख सख्ती के बावजूद गाजियाबाद में रील्स बनाने की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. पुलिस लगातार रील्स बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में सोमवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को पकड़ा है. दरअसल 5 फरवरी रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कुछ आरोपी एलिवेटेड रोड पर शराब पीकर गले में राइफल की माला डाले, रोड पर ट्रैफिक बाधित कर डांस किया था. फिलहाल पुलिस दावा कर रही है कि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है, जिससे कि इस तरह से कोई दोबारा हरकत ना करें.
कानून व्यवस्था की उड़ाई गई थी धज्जियां:दरअसल, रविवार को एक वायरल हुआ था, जिसमें कुछ लोग एक फॉर्च्यूनर गाड़ी को एलिवेटेड रोड के बीचो-बीच खड़ी करके डांस कर रहे थे, इन आरोपियों के हाथ में राइफल भी दिखाई दे रही थी. दूसरे वीडियो में दिखाई दे रहा था की गोली भी चलाई गई है. एलिवेटेड रोड पर खुलेआम ये लोग कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ा रहे थे और पुलिस बेखबर होकर सो रही थी.हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और मामले में सोमवार को 5 आरोपियों को पकड़ लिया है. पकड़े गए आरोपियों में से एक जिम का मालिक है. बता दें कि हथियार लहराते वीडियो वायरल होने के बाद से पुलिस की काफी किरकिरी हो रही थी. लिहाजा पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी की है. मामले में एक आरोपी अभी भी फरार चल रहा है.
ये भी पढ़े:ग्रेटर नोएडा के एनएच 91 टोल प्लाजा पर दबंगों ने की मारपीट, घटना सीसीटीवी में कैद