दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Police on Alert: अतीक अहमद की हत्या के बाद नोएडा में पुलिस अलर्ट, चलाया तलाशी अभियान - अतीक अहमद की हत्या

नोएडा में रविवार को पुलिस ने सड़क पर उतरकर सघन तलाशी अभियान चलाया. इसके साथ लोगों से संदिग्ध व्यक्ति या चीज दिखाई देने पर पुलिस को सूचना देने की भी अपील की. दरअसल अतीक अहमद की हत्या के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर है.

Police launched search operation on road
Police launched search operation on road

By

Published : Apr 17, 2023, 7:12 AM IST

पुलिस ने चलाया तलाशी अभियान

नई दिल्ली/नोएडा:प्रयागराज में हुई अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद गौतम बुद्ध नगर जनपद में उच्च अधिकारियों के द्वारा पूरी कमिश्नरी में पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है. वहीं, अधिकारी खुद सड़कों पर उतरकर चेकिंग अभियान चला रहे हैं. इसके साथ ही उच्चाधिकारियों के आदेश पर अवकाश पर गए सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी निरस्त कर दी गई है, जिसमें अधिकारी व कर्मचारी दोनों शामिल हैं. इन सभी को वापस ड्यूटी पर बुला लिया गया है. रविवार को कमिशनरेट में सभी जोन के डीसीपी, एडीसीपी के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में पैदल मार्च करते हुए नजर आए. साथ ही बैरिकेडिंग लगाकर संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की तलाशी लेने अभियान चलाया गया.

सड़कों पर उतरे अधिकारी:अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था गौतम बुद्ध नगर पुलिस आयुक्त रविशंकर छवि के पर्यवेक्षण में रविवार को सभी जोन के डीसीपी, एडीसीपी के नेतृत्व में सभी एसीपी व थाना प्रभारियों द्वारा पुलिस बल के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में पैदल मार्च किया गया. वहीं, पुलिसकर्मियों द्वारा संदिग्ध लग रहे वाहनों को रोककर तलाशी ली गई और नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई भी की गई. इतना ही नहीं, पुलिस अधिकारियों ने अपने क्षेत्रों के संवेदनशील इलाकों, मुख्य बाजारों में लोगों के साथ बातचीत भी की और कोई संदिग्ध संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखने पर तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना देने और पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई.

यह भी पढ़ें-अतीक अहमद को दस गोलियां लगीं, अशरफ को मारी गईं पांच गोलियां

सख्त कार्रवाई के निर्देश: इस मौके पर गौतमबुधनगर पुलिस कमिशनरेट के अपर पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) रविशंकर छवि ने कहा कि, संवेदनशील और अति संवेदनशील स्थानों पर फायर बिग्रेड की गाड़ियों को भी लगाया गया है. साथ ही वर्दी के अतिरिक्त सिविल ड्रेस में भी पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. पुलिस किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से अलर्ट है. जिस किसी के द्वारा धारा 144 और नियम का उल्लंघन किया जाएगा, उसपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं यह चेकिंग अभियान और सुरक्षा व्यवस्था आगे भी लगातार जारी रहेगी.

यह भी पढ़ें-AAP Protest in Delhi: पुलिस ने अमानतुल्लाह खान को हिरासत में लिया, राजेश ऋषि ने केंद्र को बताया गुंडो की सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details