दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके से 5 अक्टूबर को एक भैंस चोरी का मामला दर्ज कराया गया. इसे बरामद करने के लिए पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया और 24 घंटे के अंदर ही भैंस को बरामद करके आरोपी को पकड़ लिया. पुलिस की इस एक्शन ने यूपी के पूर्व मंत्री आजम खान की भैंस को लेकर मचे बवाल की याद दिला दी. इसमें उस भैंस को बरामद करने के लिए पूरी पुलिस फोर्स लगा दी गई थी और तत्कालीन समाजवादी पार्टी की सरकार पर भी सवाल उठ गया था.
तब लोगों ने सवाल पूछा था कि किसी आम नागरिक की भैंस अगर चोरी हो जाए तो क्या पुलिस इसी तरह से तत्परता दिखाएगी? इस सवाल का जवाब अब गाजियाबाद पुलिस ने दिया है और एक गरीब व्यक्ति की भैंस चोरी होने पर पुलिस ने चेकिंग को तेज कर दिया और घटना के कुछ समय में ही चोरी हुई भैंस को बरामद कर आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया.