नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा सेक्टर-137 स्थित पारस टियरा सोसायटी की लिफ्ट में फंसकर हुई वृद्ध महिला की मौत के मामले में पुलिस को अबतक कोई सुराग नहीं मिला है. महिला की मौत बीते गुरूवार शाम को हुई थी. पुलिस लगातार मामले में नामजद लोगों को ट्रेस करने की कोशिश कर रही है. मोबाइल बंद होने से कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग रहा है. सेक्टर 142 थाना में मामले में आरोपियों की तलाश और गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया है. मृतक महिला का नाम सुशीला देवी है.
ये था मामला
गुरुवार शाम को सोसाइटी की लिफ्ट में फंसकर एक महिला की मौत हो गई थी. महिला की मौत के बाद परिजनों और सोसाइटी के निवासियों ने काफी देर तक प्रदर्शन भी किया था. मृतका के बेटे ने मां की मौत के मामले में सेक्योरिटी एजेंसी एएन सिक्योर के डायरेक्टर अजय सिंह शेखावत, संतोष कुमार बराल, एएन सिक्योर प्राइवेट लिमिटेड फैसिलिटी की मैनेजर मोनिका शर्मा, पारस टियरा अपार्टमेंट आनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश गौतम, उपाध्यक्ष अनंग पाल चौहान, महासचिव सुखपाल सिंह, कोषाध्यक्ष नीतू सलार और लिफ्ट निर्माता कंपनी थायसन क्रुप को जिम्मेदार मानते हुए सेक्टर-142 थाने में केस दर्ज कराया हैं. मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने पीड़ित परिवार को कार्रवाई कर दोषियों को सजा दिलाने का आश्वासन दिया था.