दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबादः बिना हेलमेट के बाइक पर छह लोग थे सवार, वीडियो वायरल होने पुलिस ने लगाया 19 हजार जुर्माना - लोनी के ट्रॉनिका सिटी में पुश्ता रोड का यह वीडियो

गाजियाबाद जिले में एक बाइक पर छह लोगों के सवार होने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की है. पुलिस ने जिले में लोनी के ट्रॉनिका सिटी में बिना हेलमेट और नंबर प्लेट के बाइक चला रहे लोगों के खिलाफ 19 हजार रुपये का चालान किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 22, 2023, 9:22 AM IST

Updated : Jun 22, 2023, 9:43 AM IST

बाइक सवार छह लोगों का वीडियो वायरल

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में एक बाइक पर छह लोगों के सवार होकर जाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. यह लोग हादसे का शिकार भी हो सकते थे, क्योंकि किसी ने भी हेलमेट नहीं लगाया हुआ था. इनमें से एक युवक तो बाइक की अगली सीट के आगे वाले पेट्रोल टैंक पर बैठा हुआ दिखाई दिया. पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी है.

मौत को दावत देते लोग
मामला गाजियाबाद के लोनी इलाके का है, जहां से एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक बाइक पर छह युवक सवार है और वह बाइक दौड़ाए जा रहा है. हैरत की बात यह है कि इस बाइक की नंबर प्लेट टूटी हुई है. इसके अलावा यह रास्ता भी इतना अच्छा नहीं है. ये लोग हादसे का शिकार हो सकते हैं. मगर इनको इस बात की परवाह नहीं है. हैरत की बात यह है कि किसी ने भी हेलमेट नहीं लगाया हुआ है. इनकी इसी करतूत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद कार्रवाई भी हुई है. सबसे बड़ी हैरत की बात यह है कि जिस समय यह छह लोग बाइक पर इस तरह के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे थे, उस समय कोई ट्रैफिक पुलिसकर्मी नजर नहीं आया.

वायरल वीडियो पर पुलिस की कार्रवाई की प्रतिक्रिया

पुस्ता रोड का है मामला
लोनी के ट्रॉनिका सिटी में पुश्ता रोड का यह वीडियो बताया जा रहा है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए 19,000 रुपए का चालान किया है. इसमें कई तरह के ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन की बात बताई गई है, जिसमें हेलमेट ना पहनने से लेकर नंबर प्लेट सही नहीं होना बताया गया है. अधिक सवारी बैठाने का भी चालान है. यह सभी चालान कुल 19,000 रुपये के हैं.

ये भी पढे़ंः गाजियाबाद: तेज रफ्तार बाइक पर मर्यादा भूले युवक-युवती, वीडियो वायरल होने के बाद जांच जारी

क्यों नहीं नियम मानते लोग
बीते दो महीनों में गाजियाबाद में ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा कर रील बनाने के मामले भी सामने आए हैं. इसके खिलाफ लगातार कार्रवाई भी की जा रही है लेकिन फिर भी कुछ लोग हैं जो नियम मानने को तैयार नहीं है. ऐसे में यही लोग दूसरे लोगों के लिए भी मुसीबत का सबब बनते हैं. ट्रैफिक नियम नहीं मानकर यह खुद के लिए एक तरफ जहां मुसीबत खड़ी करते हैं तो वहीं दूसरे लोगों के लिए भी जान पर खतरा बन जाते हैं. क्योंकि इस तरह की बाइक अगर हादसे का शिकार होती है तो इसी वजह से अन्य ट्रैफिक प्रभावित हो सकता है.

ये भी पढे़ंः गाजियाबादः एलिवेटेड रोड पर केक काटने का एक साल पुराना वीडियो वायरल, पुलिस एक्शन लेने की तैयारी में

Last Updated : Jun 22, 2023, 9:43 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details