नई दिल्ली/गाजियाबाद: गेमिंग ऐप के जरिए बच्चों के धर्मांतरण मामले में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. गाजियाबाद पुलिस को इस बीच एक फोन कॉल आया है. गुजरात के शख्स ने दावा किया है कि गेमिंग ऐप के जरिए वहां पर 400 लोगों का धर्मांतरण करके उन्हें शिकार बनाया गया है. हालांकि, पुलिस कह रही है कि मामले में इस दावे की हकीकत की जांच की जाएगी. वहीं, अलग-अलग राज्यों से भी पुलिस को फोन कॉल आ रहे हैं. कई पीड़ित पुलिस से कांटेक्ट कर रहे हैं. इधर गाजियाबाद पुलिस ने एक लंबी फेहरिस्त तैयार की है, जिसमें अलग-अलग लोगों से पूछताछ करने की तैयारी भी हो रही है.
400 लोगों के धर्मांतरण का दावा:डीसीपी निपुण अग्रवाल ने बताया कि इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस को अलग-अलग जगहों से पीड़ितों के कॉल आ रहे हैं. इस बीच गुरजरात से कॉल आया है, जिसमें एक व्यक्ति ने कुछ फोन कॉल रिकॉर्डिंग, फोटो और वीडियोज शेयर किए हैं. बताया गया है कि वहां चार सौ लोगों का धर्मांतरण हुआ है. इस दावे को हम वेरिफाई कर रहे हैं.
यह था पूरा मामला:दरअसल, कुछ दिन पहले गाजियाबाद की कवि नगर पुलिस ने एक खुलासा किया था, जिसमें एक मौलाना को गिरफ्तार किया गया था. एक बच्चे के परिजनों की शिकायत पर पुलिस को पता चला था कि महाराष्ट्र में रहने वाले बद्दों नाम के व्यक्ति ने गेमिंग ऐप के जरिए जैन परिवार के बच्चे को शिकार बनाया था. इसमें कवि नगर के मौलाना की मदद ली गई थी. गेम जीतने के लालच को देकर बच्चे से आयते पढ़ाई जाती थी. वहीं उसे एक विशेष समुदाय के धार्मिक स्थल पर बुलाकर धर्मांतरण के लिए मजबूर किया गया था.