नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी इलाके से अपरहण की गई 10 वर्षीय बच्ची को जिला पुलिस की टीम ने अपहरणकर्ता के कब्जे से सकुशल बरामद कर लिया है. साथ ही आरोपी को अपहरणकर्ता गिरफ्तार कर लिया है. डीसीपी जॉय टिर्की ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान इकबाल के रूप में हुई है. नंद नगरी इलाके में रहने वाले अकबर ने बताया कि 2 सप्ताह पहले उसकी 10 वर्षीय साली उसके यहां घूमने के लिए आई थी. मंगलवार 20 जून को वह घर के सामने सड़क पर खेल रही थी. इस दौरान पड़ोसी का रिश्तेदार इकबाल उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया.
डीसीपी ने बताया कि शिकायत मिलते ही अपहरण का मामला दर्ज किया गया और पुलिस स्टेशन के पूरे फील्ड स्टाफ को मौके पर बुलाकर बच्ची को ढूंढने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया. इसके लिए कई टीमों का गठन किया गया, जिसमें प्रभारी निरीक्षक रणधीर सिंह, थाना प्रभारी संजय कुमार, थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह, एसआई सचिन, डब्लू/एसआई वंदना, पीएसआई सचिन कुमार, हेड कॉन्स्टेबल सुभाष, अंकित, राहुल, अनिल, कॉन्स्टेबल प्रमजीत अंकित, मुकेश, संदीप, करमबीर, शत्रुघ्न, विपिन और सोनू को शामिल किया गया.
जांच के दौरा पुलिस टीम के सामने सबसे कठिन चुनौती यह थी कि संदिग्ध इकबाल का कोई सुराग नहीं था, क्योंकि उसके पास कोई मोबाइल फोन नहीं था. वहीं उसके परिवार के सभी सदस्य अपने रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए बाहर गए थे. इकबाल की आपराधिक पृष्ठभूमि थी और वह बलात्कार, अपहरण और आर्म्स एक्ट आदि के कई मामलों में शामिल था.
इसके बाद टीम को पूरे क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज की जांच करने का काम दिया गया. इसमें एक अन्य टीम को पुलिस स्टेशन के क्षेत्र और आसपास के पुलिस स्टेशनों के क्षेत्र में सभी पार्कों व अन्य स्थानों की जांच के लिए भेजा गया. साथ ही सूचना अन्य पुलिस स्टेशनों को भी दी गई. बच्ची का विवरण जिप नेट पर अपलोड कर वायरलेस संदेश पूरे भारत में भेजा गया. और तो और आनंद विहार रेलवे स्टेशन, आईएसबीटी आनंद विहार, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, आईएसबीटी कश्मीरी गेट आदि जगहों पर तलाशी के लिए टीम भेजने के साथ एक टीम को बिजनौर (यूपी) में आरोपी के पैतृक गांव भी भेजा गया.