दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

crime in noida: घर में संदिग्ध परिस्थिति में मिले तलाकशुदा दंपती के शव, जांच में जुटी पुलिस - dead bodies of divorced couple in noida

नोएडा में एक तलाकशुदा दंपती ने आत्महत्या कर ली. दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस मामले की जांच में जुटी है. दोनों मेरठ के रहने वाले हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 25, 2023, 9:25 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के कोतवाली -113 क्षेत्र के सेक्टर-122 में एक तलाकशुदा दंपती ने आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस और फोरेंसिक टीम को मौके से जहरीला पदार्थ और सोसाइड नोट मिला है. पुलिस मौके से और भी साक्ष्य जुटाने में लगी है.

संदिग्ध परिस्थितियों में की आत्महत्या: कोतवाली थाना 113 को गाजियाबाद के मुरादनगर निवासी सूरज ने घटना की सूचना दी. मूल रूप से मेरठ निवासी तरुण नोएडा के एम-02 के सेक्टर 122 में रहते थे. वह अपने परिजनों का फोन नहीं उठा रहे हैं. इसके बाद आशंकित परिजनों ने उन्हें सेक्टर 122 स्थित तरुण के घर भेजा. यहां आने पर उन्होंने देखा कि तरुण और उनकी तलाकशुदा पत्नी सरिता कमरे में अचेत अवस्था में हैं. सरिता भी मेरठ के जागृति विहार की रहने वाली थी. इस बात की सूचना पुलिस को दी गई.

सूचना पाकर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस को तरुण और सरिता मृत अवस्था में मिले. कमरे से एक सुसाइड नोट और जहरीले पदार्थ की खाली और भरी हुई ​डिब्बियां भी मिलीं. पुलिस को आशंका है कि दोनों ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की है. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस को बरामद सुसाइड नोट में लिखा था कि मैं परेशान हूं. किसी को भी खुश नहीं कर पाया. सुसाइड नोट में कुछ नामों का भी जिक्र किया गया है और लिखा है कि उनका ख्याल रखा जाए.

ये भी पढ़ें:Dead Body Found In Noida: नोएडा में सड़क किनारे कंबल में लिपटा मिला महिला का शव, हत्या की आशंका

पुलिस कर रही जांच: शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद मौके से मिले साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि अगर तरुण और सरिता का तलाक हो चुका था तो ​वे दोनों एक साथ किन परिस्थितियों में आए. इस बात की भी जांच की जा रही है कि क्या सरिता आज ही तरुण से मिली या वह कई दिनों से उसके साथ है. पुलिस इस बात की भी तहकीकात कर रही है कि ऐसी क्या बात हुई कि दोनों ने एक साथ जान देने का फैसला किया.

ये भी पढ़ें:दिल्ली एनसीआर में नकली दवाओं की सप्लाई करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, नकली दवाओं का जखीरा बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details