नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:गौतम बुद्ध नगर में 11 मई (गुरुवार) को होने वाले नगर निकाय चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए पुलिस ने बुधवार को फ्लैग मार्च किया. नगर निकाय चुनाव के लिए अतिसंवेदनशील, अतिसंवेदनशील प्लस बूथों और मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस के साथ फ्लैग मार्च किया गया. फ्लैग मार्च के दौरान सभी मतदाताओं से शांतिपूर्ण मतदान करते हुए वोटिंग करने की अपील की गई.
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उचित फोर्स तैनात की गई है. एक नगर पालिका और चार नगर पंचायतों में मतदान के दौरान सुरक्षा के लिए पीएसी की चार कंपनियां तैनात की गई और 3000 पुलिसकर्मी भी सुरक्षा में तैनात किए गए हैं. वहीं संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर विशेष नजर रखी जाएगी. चुनाव में किसी भी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. कानून का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में जहां पर छोटी-छोटी गलियां हैं, वहां पर गस्त के द्वारा पुलिस निगरानी रखेगी. इसके साथ ही जो भी नेशनल हाईवे हैं, उनसे आने वाले अंतरराज्यीय और अंतर्जनपदीय रास्ते पर बैरिकेड लगा दी गई है और रूट को डायवर्जन किया गया है. जो वाहन आ रहे हैं, उनकी सघन चेकिंग की जा रही है. वहीं हरियाणा से जुड़ा हुआ एरिया और खादर पर विशेष नजर रखी जा रही है. संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों में गुरूवार को भी फ्लैग मार्च किया गया और बुधवार को भी उन इलाकों में फ्लैग मार्च किया गया है, ताकि निष्पक्ष चुनाव हो सके.