नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर-39 थाना पुलिस की बुधवार देर शाम चेकिंग के दौरान गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे शातिर लुटेरे से मुठभेड़ हो गई. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के एक पैर में गोली लग गई, जिसे घायल अवस्था में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
एडीसीपी ने बताया कि पुलिस की टीम बुधवार देर रात सेक्टर 37 के पास चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान बाइक पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखे, जिनको पुलिस की टीम ने रुकने का इशारा किया. शातिर ने पुलिस को देखते ही बाइक तेज कर भागने की कोशिश की. इसके बाद पुलिस की टीम ने घेराबंदी डाल दिया. खुद को पुलिस से घिरा हुआ पाकर शातिर ने पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया, जिसकी जवाबी कार्रवाई में आरोपी के एक पैर में गोली लग गई.
गिरफ्त में आए आरोपी की पहचान नईम निवासी बाजीग्राम डासना मसूरी गाजियाबाद के रूप में हुई है. आरोपी का एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. जिसकी दबिश में पुलिस की टीम में लगी हुई है. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी पर दिल्ली एनसीआर में चोरी, लूट और मर्डर के 20 मुकदमे दर्ज पाए गए हैं. पुलिस ने आरोपी के पास से एक बुलेट बाइक, तमंचा, जिंदा कारतूस और तीन मोबाइल फोन बरामद किया है.