दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Noida Crime: गैंगस्टर मामले में वांछित चल रहे शातिर लुटेरे के साथ पुलिस की मुठभेड़, एक गिरफ्तार, दूसरा फरार - बुधवार शाम एक शातिर लुटेरे को पकड़ने में सफलता

नोएडा के 39 सेक्टर थाना पुलिस की टीम ने बुधवार शाम एक शातिर लुटेरे को पकड़ने में सफलता पाई है. आरोपी मुठभेड़ में घायल हो गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं एक अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 10, 2023, 8:24 AM IST

लुटेरे के साथ पुलिस की मुठभेड़

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर-39 थाना पुलिस की बुधवार देर शाम चेकिंग के दौरान गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे शातिर लुटेरे से मुठभेड़ हो गई. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के एक पैर में गोली लग गई, जिसे घायल अवस्था में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

एडीसीपी ने बताया कि पुलिस की टीम बुधवार देर रात सेक्टर 37 के पास चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान बाइक पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखे, जिनको पुलिस की टीम ने रुकने का इशारा किया. शातिर ने पुलिस को देखते ही बाइक तेज कर भागने की कोशिश की. इसके बाद पुलिस की टीम ने घेराबंदी डाल दिया. खुद को पुलिस से घिरा हुआ पाकर शातिर ने पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया, जिसकी जवाबी कार्रवाई में आरोपी के एक पैर में गोली लग गई.

गिरफ्त में आए आरोपी की पहचान नईम निवासी बाजीग्राम डासना मसूरी गाजियाबाद के रूप में हुई है. आरोपी का एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. जिसकी दबिश में पुलिस की टीम में लगी हुई है. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी पर दिल्ली एनसीआर में चोरी, लूट और मर्डर के 20 मुकदमे दर्ज पाए गए हैं. पुलिस ने आरोपी के पास से एक बुलेट बाइक, तमंचा, जिंदा कारतूस और तीन मोबाइल फोन बरामद किया है.

एडिशनल डीसीपी नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि एक शातिर आरोपी जिसका नाम नईम पुत्र बुंदू निवासी गाजियाबाद है, वह और उसका एक साथी नासिर बिना नंबर की बुलेट मोटरसाइकिल से सेक्टर 37 चौराहा की तरफ आ रहे थे. चेकिंग के दौरान पुलिस पार्टी द्वारा रोकने का प्रयास किया तो नहीं रुके और पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर किया. कई बार चेतावनी दी गई लेकिन नहीं रुका और पुलिस पार्टी पर लगातार फायर करता रहा. पुलिस की जवाबी फायर मे नईम पुलिस की फायरिंग में पैर में गोली लग कर घायल हो गया. वहीं दूसरा आरोपी नासिर डासना अंधेरे का फायदा उठाकर मोटरसाइकिल छोड़कर मौके से फरार हो गए, जो पूर्व के मुकदमों वांछित आरोपी है.

ये भी पढ़ेंः

ग्रेटर नोएडा में कार लुटेरे बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़, एक बदमाश घायल, तीन फरार

Ghaziabad Crime: एक ही घर में 3 दिन तक लगातार चोरी, चम्मच तक उड़ा ले गए चोर

ABOUT THE AUTHOR

...view details