नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:ग्रेटर नोएडा में वाहन चेकिंग के दौरान बिसरख पुलिस ने चेन स्नैचिंग करने वाले शातिर आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया. बाइक सवार बदमाश ग्रेटर नोएडा में किसी वारदात को अंजाम देने आए थे. मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. उसके पास से एक अवैध तमंचा, दो खोखा और एक जिंदा कारतूस एक सोने की चेन व एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है.
हाल में बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत महिलाओं से चेन लूट की कई वारदात सामने आई थी, जिसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी. इससे पहले भी पुलिस ने सोमवार को दो चेन लुटेरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. बिसरख थाना प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि मंगलवार को बिसरख पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी.
इस दौरान बदमाश रुकने का इशारा देने पर बाइक से भागने लगा. पुलिस ने उसका पीछा किया तो बाइक सवार बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया. बदमाश की पहचान दिल्ली के नंद नगरी निवासी ब्रह्म दत्त उर्फ कमल के रूप में हुई है और उस पर दिल्ली सहित अन्य जगहों पर 19 आपराधिक मामले दर्ज हैं.
पूछताछ में उसने बताया कि वह अल्ताफ राजा गैंग का सदस्य है और अपने गैंग के सदस्यों शहबाज उर्फ पोली व राहुल उर्फ बंटी के साथ मिलकर एनसीआर में नोएडा क्षेत्र में बाइक बदल-बदल कर लूट की घटनाओं को अंजाम देता था. घटना करने से पहले वह रेकी करता था. ऐसी ही घटना को अंजाम देने के लिए वह ग्रेटर नोएडा वेस्ट आया था.
नकली फूड सप्लीमेंट तैयार करने के आरोपी गिरफ्तार:वहीं नोएडा में कम खर्चे में तैयार नकली फूड सप्लीमेंट तैयार कर ब्रांडेड कंपनी का लेबल लगाकर बेचने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को सेक्टर-63 पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया. आरोपी थाना क्षेत्र के सी ब्लॉक स्थित सी-140 में किराए का का मकान लेकर फैक्ट्री चला रहे थे. आरोपियों की पहचान झारखंड निवासी अमित कुमार साव, अजय सिंह और रोशन के रूप में हुई है, जिसमें अमित गिरोह का सरगना है. अब आरोपियों के आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है.