नई दिल्ली:दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को सीबीआई द्वारा शराब घोटाला मामले में पूछताछ के लिए बुलाए जाने को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता रविवार को केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे. इस दौरान प्रदर्शन करने वाले कार्यकर्ता काफी गुस्से में दिखे. उनके प्रदर्शन के कारण यातायाता भी काफी प्रभावित हुआ.
पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार, त्रिलोकपुरी से विधायक रोहित कुमार और कोंडली के विधायक कुलदीप कुमार के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता, हाथ में पोस्टर-बैनर लेकर आनंद विहार की मुख्य सड़क पर पहुंचे. इससे यातायात प्रभावित होने लगा. इसके बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने दर्जनों लोगों को हिरासत में लिया. विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिसकर्मी नेताओं और कार्यकर्ताओं को बस में भरते हुए नजर आए.
प्रदर्शन में शामिल हुए आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कहा कि, सीबीआई केंद्र सरकार के इशारे पर काम कर रही है. भाजपा, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल में डालना चाहती है और मोदी सरकार तानाशाही पर उतर आई है. उन्होंने यह भी कहा कि, वह लोग शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें मारपीट कर हिरासत में ले लिया.