नई दिल्लीः दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने संदिग्ध आतंकी जावेद मट्टू की दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की हिरासत 5 दिनों के लिए और बढ़ा दिया है. शुक्रवार को मट्टू की पुलिस हिरासत खत्म हो रही थी, जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मट्टू की हिरासत बढ़ाने की मांग की.
स्पेशल सेल ने कहा कि मट्टू को कुछ जगह लेकर जाना है. 5 जनवरी को कोर्ट ने मट्टू की दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की हिरासत में 12 जनवरी तक के लिए भेजा था. वह हिजबुल मुजाहिद्दीन से जुड़ा हुआ है. 5 जनवरी को पेशी के दौरान मट्टू की ओर से एफआईआर की प्रति देने की मांग की गई थी. जिस पर दिल्ली पुलिस ने कहा था कि मामला काफी संवेदनशील है, इसलिए एफआईआर की प्रति नहीं दी जा सकती.
यह भी पढ़ेंः सच्चे प्यार पर पुलिस का पहरा नहीं हो सकता - दिल्ली हाई कोर्ट