दिल्ली

delhi

पुलिस चौकी और एसीपी दो न्यायालय मजिस्ट्रेट भवन का पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने किया उद्धाटन, बढ़ते अपराध पर लगेगा लगाम

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 17, 2023, 6:52 PM IST

पुलिस चौकी और एसीपी न्यायालय के नवनिर्मित भवन का गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने उद्धाटन किया. नगर के विकास के साथ ही इलाके में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की व्यवस्था की जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: गौतम बुद्ध नगर में कानून व्यवस्था को और अधिक सुव्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से ग्रेटर नोएडा वेस्ट में पुलिस चौकी और एसीपी न्यायालय के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया गया. शुक्रवार को गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने उद्घाटन किया. इससे क्षेत्र में बढ़ रहे अपराध पर लगाम लगेगी.

नवनिर्मित भवन का उद्घाटन: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ रही थी जिन पर लगाम लगाने के लिए बिसरख थाना क्षेत्र के सेक्टर 3 में पुलिस चौकी एस्टर व एसीपी दो न्यायालय कार्यपालक मजिस्ट्रेट सेंट्रल नोएडा के नवनिर्मित भवन का पुलिस कमिश्नर ने उद्घाटन किया. इससे अपराधी घटनाओं पर लगाम लगेगी और पीड़ितों को तत्काल न्याय मिलेगा.

नवनिर्मित पुलिस चौकी की कार्यशैली होने से आसपास के सेक्टर व गांवों में रहने वाले व्यक्तियों को तत्काल पुलिस सहायता प्राप्त होगी. इसके साथ ही नवनिर्मित पुलिस चौकी में आसपास के सभी नागरिकों पीड़ितों व महिलाओं एवं बच्चों की त्वरित सुनवाई होगी. चौकी पर पुलिस उप निरीक्षक व पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की नियुक्ति भी की गई.

ये भी पढ़ें:Fake Doctors Case: मेडिकल सेंटर के खिलाफ दिल्ली मेडिकल काउंसिल में शिकायतें दर्ज, हुए कई खुलासे

अपराध किया जाएगा नियंत्रित:पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा कि जैसे-जैसे कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर का विस्तार हो रहा है और अधिक लोग शहर के नए सेक्टर में रहने आ रहे हैं. नए स्कूल भी स्थापित हो रहे हैं, यह महत्वपूर्ण है कि पुलिस का बुनियादी ढांचा भी विस्तार के साथ गति बनाए रखे. नई पुलिस चौकी के साथ प्रभावी ढंग से अपराध को नियंत्रित किया जा सकेगा. मौके पर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था आनंद कुलकर्णी, अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय बबलू कुमार, पुलिस उपायुक्त सेंट्रल नोएडा सुनीति सिंह और अपर पुलिस उपायुक्त सेंट्रल नोएडा हिरदेश कटारिया सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहें.

ये भी पढ़ें:Fake Doctors Case: आरोपियों को तिहाड़ जेल से पुलिस रिमांड पर लाने की कोशिश की जा रही, कई सवालों से उठेगा पर्दा

ABOUT THE AUTHOR

...view details