नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: गौतम बुद्ध नगर में कानून व्यवस्था को और अधिक सुव्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से ग्रेटर नोएडा वेस्ट में पुलिस चौकी और एसीपी न्यायालय के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया गया. शुक्रवार को गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने उद्घाटन किया. इससे क्षेत्र में बढ़ रहे अपराध पर लगाम लगेगी.
नवनिर्मित भवन का उद्घाटन: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ रही थी जिन पर लगाम लगाने के लिए बिसरख थाना क्षेत्र के सेक्टर 3 में पुलिस चौकी एस्टर व एसीपी दो न्यायालय कार्यपालक मजिस्ट्रेट सेंट्रल नोएडा के नवनिर्मित भवन का पुलिस कमिश्नर ने उद्घाटन किया. इससे अपराधी घटनाओं पर लगाम लगेगी और पीड़ितों को तत्काल न्याय मिलेगा.
नवनिर्मित पुलिस चौकी की कार्यशैली होने से आसपास के सेक्टर व गांवों में रहने वाले व्यक्तियों को तत्काल पुलिस सहायता प्राप्त होगी. इसके साथ ही नवनिर्मित पुलिस चौकी में आसपास के सभी नागरिकों पीड़ितों व महिलाओं एवं बच्चों की त्वरित सुनवाई होगी. चौकी पर पुलिस उप निरीक्षक व पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की नियुक्ति भी की गई.