नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के अशोक नगर इलाके में कड़कती ठंड में भी दिल्ली पुलिस अपना फर्ज निभाती नजर आ रही है. दरअसल स्नैचिंग की वारदातों पर लगाने के लिए दिल्ली पुलिस की तरफ से अशोक नगर और न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन के पास बैरिकेडिंग की गई. पुलिस ने आने-जाने वाले दोपहिया वाहनों को चेक किया.
कड़कड़ाती ठंड के बावजूद रात में भी दिल्ली पुलिस निभा रही फर्ज
स्नेचिंग की वारदातों को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस की तरफ से अशोक नगर और न्यू अशोक नगर इलाके में लगातार बैरिकेडिंग की जा रही है और वाहनों की जांच की जा रही है.
दिल्ली पुलिस
बताया जा रहा है कि अंधेरा होते ही इलाके में स्नैचिंग की वारदातें ज्यादा बढ़ गई है, जिसकी वजह से दिल्ली पुलिस ने कदम उठाते हुए बैरिकेडिंग की और वारदातों को रोकने की कोशिश की. वहीं कड़ाके की ठंड में दिल्ली पुलिस का यह हौसला काबिले तारीफ है.