दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नाबालिग सहित तीन बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा, लूटा गया माल बरामद - delhi ncr news

दिल्ली पुलिस ने तीन बदमाशों को पकड़ा है, जिनमें से एक नाबालिग है. यह सभी मिलकर चोरी व लूट की घटना को अंजाम देते थे. पुलिस ने इनके पास से लूट गया माल भी बरामद कर लिया है. पुलिस ने इनमे से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं नाबालिग को उसके माता पिता को सौंप दिया गया है.

D
D

By

Published : Jan 19, 2023, 10:31 PM IST

नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार थाना पुलिस ने एक नाबालिग सहित तीन लुटेरे को पकड़ा है. इनके पास से अलग-अलग इलाके से चोरी और लूटे गए 4 मोबाइल फोन बरामद हुआ है. डीसीपी अमृता गुगुलोथ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान जमुना खादर निवासी 20 वर्षीय बनवारी और 18 वर्षीय संदीप के तौर पर हुई है. 14 जनवरी को राहुल शर्मा ने मयूर विहार थाने में लूट की शिकायत दर्ज कराई थी. राहुल शर्मा ने अपनी शिकायत में बताया था कि तीन लड़कों ने उसके साथ मारपीट कर उसका मोबाइल लूट लिया है. शिकायत मिलते ही मुकदमा दर्ज किया गया.

बुधवार को मयूर विहार थाना पुलिस को सूचना मिली कि लूटपाट में शामिल बदमाश यमुना खादर की झुग्गी बस्ती में है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने यमुना खादर झुग्गी बस्ती में छापा मारकर तीनों लुटेरे को पकड़ लिया. आरोपियों की तलाशी में कब्जे से चोरी किए गए 4 मोबाइल फोन बरामद किए गए. इसके बाद आरोपी बनवारी और संदीप को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि नाबालिग सहयोगी को पकड़ लिया गया और जेडब्ल्यूओ की अनुमति के बाद उसके माता-पिता को सौंप दिया गया.

24 घंटे में चोरी करने वाले हुए गिरफ्तार

थाना सेक्टर 24 नोएडा पुलिस ने ऑटो से मोबाइल चोरी करने वाले दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से पीड़ित की दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर सारा सामान बरामद कर लिया है. पीड़ित की शिकायत के 24 घंटे के अंदर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके अन्य अपराधिक इतिहास के बारे में पुलिस जानकारी करने में जुटी हुई है. वहीं, इनके खिलाफ दर्ज मुकदमे के आधार पर इन्हें न्यायालय भेज दिया गया है. इनके कब्जे से एक मोबाइल, एक चाकू, आधार कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड और घटना में प्रयुक्त एकऑटो बरामद हुआ है.

इसे भी पढ़ें:AAP विधायक अमानतुल्लाह खान पर लगा रहेगा बैड कैरेक्टर का टैग, दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका

ABOUT THE AUTHOR

...view details