नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार थाना पुलिस ने एक नाबालिग सहित तीन लुटेरे को पकड़ा है. इनके पास से अलग-अलग इलाके से चोरी और लूटे गए 4 मोबाइल फोन बरामद हुआ है. डीसीपी अमृता गुगुलोथ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान जमुना खादर निवासी 20 वर्षीय बनवारी और 18 वर्षीय संदीप के तौर पर हुई है. 14 जनवरी को राहुल शर्मा ने मयूर विहार थाने में लूट की शिकायत दर्ज कराई थी. राहुल शर्मा ने अपनी शिकायत में बताया था कि तीन लड़कों ने उसके साथ मारपीट कर उसका मोबाइल लूट लिया है. शिकायत मिलते ही मुकदमा दर्ज किया गया.
बुधवार को मयूर विहार थाना पुलिस को सूचना मिली कि लूटपाट में शामिल बदमाश यमुना खादर की झुग्गी बस्ती में है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने यमुना खादर झुग्गी बस्ती में छापा मारकर तीनों लुटेरे को पकड़ लिया. आरोपियों की तलाशी में कब्जे से चोरी किए गए 4 मोबाइल फोन बरामद किए गए. इसके बाद आरोपी बनवारी और संदीप को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि नाबालिग सहयोगी को पकड़ लिया गया और जेडब्ल्यूओ की अनुमति के बाद उसके माता-पिता को सौंप दिया गया.