दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

चेकिंग के दौरान पकड़ी गई अवैध शराब, हरियाणा और अरुणाचल प्रदेश से होती थी सप्लाई - शाहदरा में पकड़ी गई अवैध शराब

दिल्ली के शाहदरा के गांधी नगर पुलिस ने एक ऑटो चालक को शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी हरियाणा और अरुणाचल प्रदेश से शराब लाता था.

चेकिंग के दौरान पकड़ी गई अवैध शराब, etv bharat

By

Published : Sep 16, 2019, 3:01 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के शाहदरा के गांधी नगर थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान ऑटो से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है. वहीं पुलिस ने ऑटो चालक को शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. ये शराब हरियाणा और अरुणाचल प्रदेश से लाई गई थी.

शाहदरा में पकड़ी गई अवैध शराब

क्या था पूरा मामला
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार तस्कर की पहचान किशन के रूप में हुई है. किशन यूपी के बहराइच का रहने वाला है. बीती रात गांधी नगर थाना पुलिस को सूचना मिली कि तिकोना पार्क के पास से तस्कर भारी मात्रा में शराब लेकर जाने वाला है.

पुख्ता सूचना पर एसआई सचिन, एएसआई पवन, कॉन्स्टेबल उमेश की टीम ने तिकोना पार्क के पास से गुजरने वाले वाहनों की चेकिंग शुरू की. चेकिंग के दौरान एक चैंपियन गाड़ी से 50 पेटी में रखी 2900 क्वार्टर शराब बरामद हुई. 2400 क्वार्टर शराब अरुणाचल प्रदेश में निर्मित थी, जबकि 500 क्वार्टर हरियाणा में बनाई गई थी. शराब बरामद होने के बाद चालक किशन को गिरफ्तार कर लिया गया.

हरियाणा से शराब लाकर बेचता था आरोपी
किशन ने पूछताछ में बताया कि हरियाणा के सिंधु बॉर्डर से सस्ते दामों पर शराब खरीद कर दिल्ली के कड़कड़डूमा इलाके की झुग्गियों में बेचने जा रहा था. किशन ने खुलासा किया कि वह हर दूसरे दिन हरियाणा से शराब लाकर दिल्ली में बेचा करता था. इससे पहले भी वो पकड़ा जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details