नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली जिला की अलग-अलग थाने की टीम ने 2 नाबालिग सहित 4 बदमाशों को पकड़ा (Police caught 6 miscreants including two minors) है. इस बारे में पूर्वी दिल्ली जिले की डीसीपी अमृता गुगुलोथ ने बताया कि गाजीपुर थाने में तैनात हेड कॉन्स्टेबल अरविंद शाहनवाज और कॉन्स्टेबल चेतन, गाजीपुर मुर्गा मंडी में गश्त कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने गाजीपुर मछली मंडी के पीछे झाड़ियों से एक व्यक्ति के रोने की आवाज सुनी, जिसके बाद वे तुरंत मौके पर पहुंचे.
व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि 3 बदमाशों ने उसका मोबाइल और नगदी लूट ली है. इसपर पुलिसकर्मी तुरंत कार्रवाई करते हुए उसी रास्ते पर निकले और कुछ दूर पीछा कर बदमाशों को पकड़ लिया. आरोपियों की पहचान त्रिलोकपुरी निवासी 20 वर्षीय ऋषि और 21 वर्षीय शिवम के रूप में हुई है. शिकायतकर्ता प्रदीप ने बताया कि बदमाशों ने मछली बाजार, गाजीपुर के पास उसे उसका मोबाइल और 1,300 रुपये लूट लिए. जब उसने बदमाशों का विरोध किया तो एक लुटेरे ने उसपर चाकू से हमला कर दिया, जिससे प्रदीप के हाथ में चोट भी आई. पुलिस ने आरोपी ऋषि के पास से लूटी हुई नकदी और आरोपी शिवम के पास से चाकू बरामद किया.
इस संबंध में गाजीपुर पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 394/397/34 के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी ऋषि और शिवम से पूछताछ में पता चला कि शिकायतकर्ता प्रदीप से लूटा हुआ मोबाइल, उनका तीसरा साथी मुर्तुजा ले गया है. इसके बाद आरोपियों की निशानदेही पर मुर्तजा को भी दल्लूपुरा में उसके घर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया.