नई दिल्ली/नोएडा:आपराधिक कृत्य के जरिए अर्जित आय से चल और अचल संपत्ति बनाने वाले माफियाओं के खिलाफ गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरी में लगातार कार्रवाई की जा रही है. ऐसी ही कार्रवाई नोएडा के थाना सेक्टर 20 पुलिस द्वारा किया गया, जिसमें एक गैंगस्टर एक्ट के आरोपी के खिलाफ पुलिस द्वारा कुर्की की कार्रवाई की गई, जिसकी अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति की कीमत एक करोड़ से अधिक बताई जा रही है. यह कुर्की की कार्रवाई गौतमबुद्ध नगर कमिश्नर की विशेष न्यायालय द्वारा दिए गए आदेश के बाद की गई है.
पुलिस कमीश्नर लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में पुलिस कमिश्नरेट के समस्त पुलिस अधिकारियों द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है. इस कड़ी में पुलिस आयुक्त न्यायालय गौतमबुद्ध नगर द्वारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत सेक्टर 125 निवासी गैंग लीडर यशवन्त चौबे उर्फ यश चतुर्वेदी उर्फ जय मेहता के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की गई. आरोपी के द्वारा अवैध रुप से अर्जित अचल संपत्ति बुलंदशहर के सिकंदराबाद में 510 मीटर (612 गज) के खाली प्लॉट को कुर्क किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत एक करोड़ 10 लाख रुपये है. गैंग लीडर द्वारा एमबीबीएस कोर्स में एडमिशन कराने के नाम पर कई छात्रों से लाखों रुपए की ठगी की गई थी.
एमबीबीएस में दाखिला दिलाने के नाम पर लोगों के साथ करोड़ों की ठगी करने वाले गैंग के सरगना के खिलाफ गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरी की पुलिस द्वारा कुर्की की कार्रवाई के बार में पुलिस की मीडिया सेल की तरफ से बताया गया कि पुलिस कमिश्नर का कहना है अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अपराधियों के विरुद्ध आगे भी इसी प्रकार की कड़ी कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी.