दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गैंगस्टर रणदीप भाटी गैंग के शूटर योगेश डबरा की पांच करोड़ की संपत्ति को पुलिस ने किया कुर्क

ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने गैंगस्टर रणदीप भाटी गैंग के शूटर योगेश डबरा की पांच करोड़ रुपये की संपत्ति को कुर्क किया है. पुलिस ने कहा है कि ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

पांच करोड़ की संपत्ति को पुलिस ने किया कुर्क
पांच करोड़ की संपत्ति को पुलिस ने किया कुर्क

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 2, 2023, 8:28 PM IST

अशोक कुमार, एडिशनल डीसीपी

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: गौतमबुद्ध नगर पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घोषित कुख्यात माफिया रणदीप भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य व टॉप शूटर योगेश डबरा की अजायबपुर स्टेशन के पास बनी 36 दुकानों को कुर्क किया. इनकी कीमत पांच करोड़ रुपये बताई जा रही है. योगेश डाबरा वर्तमान में तिहाड़ जेल में बंद है.

दरअसल, गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर द्वारा कुख्यात अपराधियों व शासन द्वारा घोषित अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें अवैध रूप से अर्जित किए धन से खरीदी गई संपत्ति को पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया जा रहा है. शनिवार को थाना जारचा पुलिस ने शूटर योगेश डबरा की संपत्ति को कुर्क किया.

ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि योगेश डबरा गैंग का सक्रिय सदस्य है, जिसपर करीब 27 से अधिक हत्या, रंगदारी, अपहरण, लूट आदि के मामले दर्ज हैं. इसके आधार पर योगेश डाबरा के खिलाफ दादरी थाने में गैंगस्टर अधिनियम मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही थी. संस्तुति के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए योगेश डबरा की अजायबपुर स्टेशन पर बनी 36 दुकानों को कुर्क किया गया. इसकी कीमत 5 करोड़ 40 हजार रुपये बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें-फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों को बनाता था ठगी का शिकार, साइबर क्राइम पुलिस ने किया गिरफ्तार

एडीसीपी ने बताया कि अपराधियों और माफियाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से गौतम बुद्ध नगर पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध आगे भी इसी प्रकार की कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी. इससे पहले भी गौतम बुद्ध नगर में शासन द्वारा घोषित कुख्यात माफिया/अपराधी अनिल दुजाना, रणदीप भाटी और सुंदर भाटी गैंग के कई सदस्यों की करोड़ों की संपत्ति को कुर्क किया जा चुका है.

यह भी पढ़ें-Bhajanpura Murder Case: मल्टीनेशनल कंपनी के सीनियर मैनेजर की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, रोडरेज में गई थी जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details