दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडाः दो अलग-अलग दुष्कर्म के वांछित आरोपियों को पुलिस ने दबोचा - Police arrested two wanted for rape in Noida

नोएडा में दुष्कर्म के दो वांछितों को पुलिस ने अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया है. पहली गिरफ्तारी नोएडा के थाना सेक्टर 39 पुलिस द्वारा की गई, जिसमें न्यायालय के आदेश पर नवंबर माह में पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया था और शुक्रवार को आरोपी को थाना क्षेत्र के सलारपुर से गिरफ्तार किया गया. (Police arrested two wanted for rape in Noida)

17097596
17097596

By

Published : Dec 2, 2022, 11:01 PM IST

नई दिल्ली/नोएडाःनोएडा के दो अलग-अलग थानों की पुलिस ने दो ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो दुष्कर्म के मामले में वांछित चल रहे थे. पहली गिरफ्तारी नोएडा के थाना सेक्टर 39 पुलिस द्वारा की गई, जिसमें न्यायालय के आदेश पर नवंबर माह में पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया था और शुक्रवार को आरोपी को थाना क्षेत्र के सलारपुर से गिरफ्तार किया गया. (Police arrested two wanted for rape in Noida)

वहीं, दूसरी गिरफ्तारी नोएडा के थाना सेक्टर 58 पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के सेक्टर 62 से की गई है, जिसमें आरोपी के खिलाफ दिल्ली के बदरपुर थाने पर मुकदमा दर्ज था, जहां से मुकदमा ट्रांसफर होकर नवंबर में थाना सेक्टर 58 पर आया और जांच के दौरान आरोपी को आज गिरफ्तार किया गया है.

दुष्कर्म के वांछित आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

पहली गिरफ्तारी थाना सेक्टर-39 नोएडा पुलिस द्वारा धारा 376/323/506 आईपीसी, और 3(2)(5) एससी/एसटी एक्ट के अंतर्गत वांछित एक अभियुक्त आगरा निवासी सोन प्रताप यादव उर्फ सोनू पुत्र मोकम सिंह को थाना क्षेत्र के महर्षि आश्रम रोड सलारपुर से गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्त द्वारा पीड़िता के साथ शादी का झांसा देकर पिछले तीन वर्ष से लिव-इन रिलेशनशिप में रहकर शारीरिक संबंध बनाए गए तथा जब पीड़िता ने अभियुक्त से विवाह करने हेतु कहा तो अभियुक्त द्वारा मना कर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई.

वहीं दूसरी गिरफ्तारी थाना सेक्टर-58 नोएडा पुलिस द्वारा नाबालिग लडकी के साथ दुष्कर्म करने वाला वांछित अभियुक्त मुरादाबाद निवासी शोभित को थाना क्षेत्र के गोल चक्कर एनएच-24, सेक्टर-62 के पास से गिरफ्तार किया गया है. पीड़िता द्वारा थाना सेक्टर-58 नोएडा पर अभियुक्त शोभित के विरूद्ध इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर मिलने के लिए बुलाकर ओयो होटल में ले जाकर जबरस्ती शारीरिक सम्बन्ध बनाने और गंदे-गंदे फोटो खीच लेने तथा फोटो वायरल करने की धमकी देने के सम्बन्ध में थाना पर धारा 376, 506 आईपीए व 3/4 पोक्सो एक्ट के तहत मामला पंजीकृत कराया गया था.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल में, लेकिन मिल रहा संपर्क व दैनिक भत्ता

एडिशनल डीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि 39 थाना में हुई गिरफ्तारी में आरोपी और पीड़िता दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहे थे. वे एक दूसरे के जानने वाले हैं. आरोपी पीड़िता को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया है. वहीं थाना सेक्टर 58 पर भी गिरफ्तारी में पीड़िता द्वारा दिल्ली के बदरपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था, जहां से विवेचना ट्रांसफर होकर नोएडा आई है। आरोपी और पीड़िता दोनों एक दूसरे से इंस्टाग्राम पर दोस्ती किए थे और फिर उनकी मुलाकात हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details