नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: पुलिस ने रविवार को दो अलग-अलग थानों के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. थाना बीटा दो पुलिस द्वारा दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से दो फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई मोटरसाइकिल भी पुलिस ने बरामद की. वहीं दादरी पुलिस ने भी रविवार को तीन शातिर चेन लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी का सामान बरामद किया. इसके बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया.
पहले मामले में बीटा दो थाने की पुलिस ने रविवार को नट मड़ैया गोल चक्कर के पास से दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया. आरोपी की पहचान बुलंदशहर निवासी सागर कुमार उर्फ विक्की और मनोज कुमार के रूप में की गई है. ये दोनों वर्तमान में ग्रेटर नोएडा में ही रह रहे थे. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों ने दो वर्ष पहले सूरजपुर थाना क्षेत्र से एक मोटरसाइकिल को चोरी की थी. पुलिस यह मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही थी.
तीन लोगों को गिरफ्तार किया:दूसरी घटना में थाना दादरी पुलिस ने महिला के साथ चेन की लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन शातिर स्नैचरों को गिरफ्तार किया. आरोपियों की पहचान राहुल, विपिन और अविनाश उर्फ बिरजू के रूप में हुई है. आरोपियों ने महिला की सोने की चेन कर के 20 हजार रुपये में बेच दिया था. पुलिस ने तीनों आरोपियों के पास से एक सोने की चेन, एक चोरी की मोटरसाइकिल, एक स्कूटी, एक फर्जी नंबर प्लेट और एक लाइटर सहित 11 हजार रुपये बरामद किए गए हैं. आरोपियों पर चोरी सहित अन्य धाराओं में एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं.