नई दिल्ली:शाहदरा जिला की साइबर पुलिस की टीम ने गूगल रिव्यू से कमाई करने का झांसा देकर ठगी करने वाले ऑनलाइन चीटिंग गिरोह के दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से डेबिट कार्ड, सिम, चेक बुक और अपराध में इस्तेमाल मोबाइल फोन बरामद किया गया है.
मामले की अधिक जानकारी देते हुए डीसीपी ने बताया की, "साइबर सेल थाने में एक शिकायत प्राप्त हुई थी शिकायतकर्ता ने कहा कि उसे अज्ञात नंबर से एक व्हाट्सएप संदेश मिला. जिसमें कहा गया था कि वह गूगल रिव्यू देकर पैसे कमा सकता है.
बाद में, उसे एक टेलीग्राम समूह में शामिल किया गया. टेलीग्राम समूह में उसे खरीदने और व्यापार करने का काम दिया गया. इसके अलावा, उन्होंने प्रत्येक कार्य के लिए उससे अग्रिम पैसे मांगे. सबसे पहले उसने धोखेबाज के दिए गए अकाउंट नंबर में 5,000 रुपये ट्रांसफर किए. उच्च रिटर्न मिलने पर उसका लालच बढ़ गया. ऐसा कर उसने अपने 8 लाख रुपये गवां दिए."