नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:ग्रेटर नोएडा में दादरी पुलिस ने घरों में चोरी करने व राहगीरों से मदद के बहाने उनसे लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. वही थाना बादलपुर पुलिस ने गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से एक किलो 145 ग्राम अवैध गांजा भी बरामद किया है.
दरअसल, शनिवार को दादरी पुलिस ने बिसाहड़ा रोड से दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान हापुड़ के शिव बावरिया और बल्लू बावरिया के रूप में की गई है. यह दोनों घरों में घुसकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. साथ ही राहगीरों से मदद मांगने के बहाने उनसे लूट व चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. आरोपियों के पास से पुलिस ने एक जोड़ी पायल और ढाई हजार रुपये नगद बरामद किया. अब इनके गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है. फिलहाल आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.