नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर थाना मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों को निशाना बनाने वाले दो कुख्यात स्नैचरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी से 11 मामलों का खुलासा हुआ है.
डीसीपी प्रियंका कश्यप ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान आकाश और विशाल के तौर पर हुई है. आकाश कोटला गांव का रहने वाला है, जबकि विशाल शशि गार्डन इलाके का रहने वाला है. शुक्रवार दोपहर पटपड़गंज गांव के रहने वाले अभिषेक मेट्रो स्टेशन से अपने घर की तरफ जा रहा था. इसी दौरान शिव मंदिर के पास स्कूटी सवार 2 बदमाशों ने उसका मोबाइल छीन लिया और भागने लगे.
अभिषेक ने शोर मचाया तो मौजूद पीसीआर वैन ने स्कूटी सवार बदमाशों का पीछा किया. इस दौरान पिकेट ड्यूटी पर मौजूद एएसआई धीरज और हेड कांस्टेबल राजेंद्र ने भी बदमाशों का पीछा किया. कुछ दूर पीछा करने के बाद स्कूटी सवार बदमाशों ने नियंत्रण खो दिया और स्कूटी सड़क पर पलट गई.
यह भी पढ़ें:-लूटपाट कर भाग रहे बदमाशों को पुलिस ने दबोचा,7 मामले का हुआ खुलासा
स्कूटी से गिरने के बावजूद बदमाश भागने लगे, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उन्हें दबोच लिया. गिरफ्तार बदमाशों के पास से लूटा गया मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल स्कूटी बरामद हुआ है. प्रियंका कश्यप ने बताया कि इनकी गिरफ्तारी से पांडव नगर थाना में दर्ज 11 आपराधिक मामले का खुलासा हुआ है.