नई दिल्लीःपूर्वी दिल्ली जिला की प्रीत विहार थाना पुलिस ने इलाके में सक्रिय दो स्नैचर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल स्कूटी बरामद हुई है. डीसीपी अमृता गुगुलोथ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान जगतपुरी निवासी शादाब और जीशान के तौर और हुई है.
डीसीपी ने बुधवार को बताया कि 29 अप्रैल को प्रीत विहार में स्नैचिंग के बारे में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई. सूचना मिलते ही एएसआई कृष्ण कुमार सी. हंसराज के साथ मौके पर पहुंचे. शिकायतकर्ता दीपक राजौरा ने बताया कि वह दोपहर में चित्रा विहार रोड के रास्ते दिल्ली जल बोर्ड कार्यालय की ओर जा रहे थे. जब वह आरोग्य अस्पताल के सामने पहुंचे तो स्कूटी पर सवार होकर आए दो लड़के उनका मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए. मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रीत विहार के थाना प्रभारी हीरा लाल की देखरेख में एचसी (हेड कांस्टेबल) विकास राठी, एचसी राम सिंह, कांस्टेबल योगेश और रोहित की एक विशेष टीम का गठन किया गया.
जांच के दौरान, टीम द्वारा आसपास और संभावित मार्ग में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपीयों की पहचान शुरू की. लगभग 10-15 कैमरों के सीसीटीवी फुटेज की जांच और विश्लेषण किया गया, जिसमें कथित स्नैचर के कुछ स्पष्ट सीसीटीवी फुटेज पाए गए, जिसे पुलिस स्टेशन के सभी गश्ती और पिकेट कर्मचारियों के साथ साझा किया गया. बुधवार को हेड कांस्टेबल विश्वनाथ और कांस्टेबल अनुभव चित्र विहार रोड पर पिकेट पर जांच कर रहे थे. इस दौरान पुलिस की नजर सीसीटीवी में कैद स्नैचर पर पड़ी और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.
उन्होंने अपनी पहचान शादाब और जीशान के तौर पर बताई. आरोपियों से लगातार पूछताछ की गई. उन्होंने खुलासा किया कि वे गली में खड़ी स्कूटी को चुरात था और स्कूटी का इस्तेमाल स्नेचिंग करता था. चोरी की स्कूटी की नंबर प्लेट बदले बिना ही स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देते थे. बाद में वे स्कूटी को पार्क कर दिया करते थे.