नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक 3 पुलिस ने सीआईएसएफ (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) में भर्ती परीक्षाओं में धांधली करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन्हें सीआईएसएफ की मदद से एसएसजी सीआईएसफ सेंटर सुत्याना से परीक्षा में धांधली करने के दौरान गिरफ्तार किया. दोनों आरोपियों ने केंद्रीय सुरक्षा बलों की आरक्षी पद की भर्ती में अपने स्थान पर किसी अन्य व्यक्ति से पेपर दिलवाए थे और सोमवार को फिजिकल देने स्वयं आए थे. लेकिन उनके बायोमेट्रिक का मिलान न होने पर और सीआईएसएफ ने उन्हें पुलिस को सौंप दिया.
दरअसल, केंद्रीय सुरक्षा बलों के आरक्षी पद पर भर्ती चल रही है, जिसमें दोनों आरोपियों ने अपने स्थान पर लिखित परीक्षा में किसी अन्य व्यक्ति से पेपर दिलवाए थे. उसके बाद वे 1 मई को फिजिकल का एग्जाम देने सीआईएसफ कैंप सुत्याना में स्वयं पहुंचे थे. यहां पर फिजिकल से पहले जब उनका बायोमेट्रिक टेस्ट किया गया तो उससे उनका मिलान नहीं हुआ. पेपर के बायोमेट्रिक टेस्ट देने वाले व्यक्ति और फिजिकल देने वाले व्यक्ति के बायोमेट्रिक अलग-अलग पाए गए. इसके बाद ईकोटेक 3 पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.