वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश नई दिल्ली/नोएडा:ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सरगना सहित दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से चोरी की फर्जी नंबर प्लेट लगी एक मोटरसाइकिल और अन्य 17 मोटरसाइकल उनकी निशानदेही पर बरामद की गई है. पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है. साथ ही उनके आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.
दरअसल, यह शातिर किस्म के वाहन चोर हैं जिनका एक पहलवान नाम का वाहन चोर गैंग है. जिसका सरगना जनपद बुलंदशहर के थाना खानपुर क्षेत्र के लड़ना निवासी सुरेंद्र उर्फ पहलवान है. जो वर्तमान में बीटा-2 थाना क्षेत्र के नट मडैया में किराए के मकान पर रह रहा है. वहीं कपिल जिला बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद क्षेत्र के फरीदपुर गांव का रहने वाला है. वह भी वर्तमान में थाना बीटा-2 के नट मड़ैया गांव में किराए के मकान में रहता है. कपिल व अनिल उर्फ मल्ला इस गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं. इस गिरोह का सक्रिय सदस्य अनिल उर्फ मल्ला अभी फरार है. यह गिरोह नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और बुलंदशहर सहित अन्य जनपदों में सक्रिय है.
एडीसीपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को लोकल इंटेलिजेंस व बीट पुलिसिंग के माध्यम से मिली गोपनीय सूचना के आधार पर आरोपी सुरेंद्र उर्फ पहलवान और कपिल को पीपल वाले गोल चक्कर के पास से बीटा-2 पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद जब इन से पूछताछ की तो इनकी निशानदेही पर पुलिस ने 17 मोटरसाइकिल को सेक्टर सिग्मा 2 में खंडहर पड़े प्लॉट से बरामद की है.
वहीं, एडीसीपी ने बताया कि इस गिरोह के सदस्य मोटरसाइकिल को निशाना बनाते थे. पहले रेकी करते थे उसके बाद बाइक की चोरी करते थे. चोरी की गई मोटरसाइकिल को मन माफिक नंबर प्लेट लगाकर कम दामों में बेचकर अवैध धन कमाते थे. पूछताछ में आरोपियों ने भिन्न-भिन्न स्थानों से लगभग दो दर्जन से अधिक दो पहिया वाहन चोरी करने की घटनाओं को अंजाम देना कबूल किया है. बरामद 18 मोटरसाइकिल में से 9 मोटरसाइकिल की चोरी के संबंध में आरोपियों ने जानकारी दे दी है. वहीं शेष 9 मोटरसाइकिल किस स्थान से चोरी की गई थी, इस संबंध में अभी पुलिस जानकारी कर रही है.
ये भी पढ़ें :Noida Crime: गार्डन गैलरिया में शराबियों का हंगामा, जमकर चले लात-घूंसे, वीडियो वायरल