नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के न्यू उस्मानपुर इलाके में मंगलवार देर शाम हुई फायरिंग में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. डीसीपी डॉ. जॉय टिर्की ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान न्यू उस्मानपुर निवासी 20 वर्षीय आतिफ और 22 वर्षीय सुमित के तौर पर हुई है.
मंगलवार देर शाम तकरीबन 7 बजे न्यू उस्मानपुर इलाके में पुलिस को फायरिंग की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची. शिकायतकर्ता शाहरुख ने पुलिस को बताया कि न्यू उस्मानपुर इलाके में वह अपने परिवार के साथ रहता है. वह हैंडीक्राफ्ट का काम करता था, लेकिन रमजान की वजह से वह हैंडीक्राफ्ट का काम छोड़कर न्यू उस्मानपुर में अपने भाई जुबेर के साथ रेहड़ी पर ड्राई फ्रूट्स बेचता है.
मंगलवार तड़के सेहरी के वक्त तकरीबन 3.30 बजे वह अपनी रेहड़ी पर था. तभी इलाके का रहने वाला अनस और वासिद उसके पास पहुंचा और उसने उसे रेहड़ी हटाने के लिए कहा. शाहरुख ने रेहड़ी हटाने से इनकार किया तो अनस और बासित उसे धमकी देकर वहां से चले गए. आरोप है कि मंगलवार शाम तकरीबन 7 बजे जब शाहरुख अपने रेहड़ी पर था तभी अनस, वाहिद और सुमित आतिफ के साथ वहां पहुंचा और शाहरुख पर फायरिंग कर फरार हो गए. शाहरुख ने छिपकर अपनी जान बचाई.