नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: सरिया स्क्रैप माफिया रवि नागर उर्फ़ रवि काना गिरोह के खिलाफ पुलिस कमिश्नर गौतम बुद्ध नगर का शिकंजा लगातार बढ़ता जा रहा है. थाना बीटा दो पुलिस ने इस गिरोह के दो सदस्यों को पी3 गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी गैंगस्टर एक्ट के मामले में फरार चल रहे थे. इस गिरोह के सरगना रवि काना सहित 10 आरोपी अभी भी फरार है जिनकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है.
दरअसल, गौतम बुद्ध नगर में सरिया व स्क्रैप माफिया रवि कान्हा उर्फ रवि नागर अपनी कंपनी व अपने सहयोगियों की बेनामी कंपनियां के नाम स्क्रैप के ठेके बाजार रेट से 10% कम कीमत पर लेता था. साथ ही वह अन्य व्यापारियों को स्क्रैप के टेंडर नहीं डालने देता था. रवि काना की कंपनी प्राइम प्रोसिंग टूल्स प्राइवेट लिमिटेड ने पिछले कई वर्षों में करोड़ रुपए की संपत्ति अर्जित की है. निर्माणाधीन साइटों पर जाने वाले सरिया के ट्रकों से उसके चालक और परिचालक को डरा धमका कर सरिया उतरवा लेते थे और कंपनी साइट पर जाकर वहां इंजीनियर से जबरन पूरे माल पर साइन करा कर सरिया का अवैध कारोबार करते थे.
ग्रेटर नोएडा: सरिया स्क्रैप माफिया रवि काना गैंग के दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - स्क्रैप माफिया रवि नागर
Noida Crime: ग्रेटर नोएडा थाना बीटा दो पुलिस ने सरिया स्क्रैप माफिया गैंग के दो आरोपियों राशिद अली व अफसर अली को गिरफ्तार किया है.
Published : Jan 5, 2024, 10:57 PM IST
ये भी पढ़ें:चीनी नागरिक की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत, जांच में जुटी नोएडा पुलिस
थाना बीटा दो प्रभारी मुनेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि सरिया और स्क्रैप माफिया रवि काना गैंग के दो शातिर बदमाशों को थाना बीटा दो पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी राशिद अली हापुड़ व अफसर अली बुलंदशहर के रहने वाले है. दोनों शातिर किस्म के स्क्रैप माफिया हैं और उनका गैंग लीडर रवि काना है. आरोपी राशिद अली और अफसर अली अपनी पहचान छिपा कर गैंग लीडर रवि काना के लिए अवैध माल स्क्रैप को ट्रैकों से एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचने का कार्य करते हैं.
थाना प्रभारी ने बताया कि राशिद अली और अफसर अली का नाम उन 16 आरोपियों में शामिल है जिनके खिलाफ थाना बीटा दो में गैंगस्टर एक्ट में मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस गिरोह के अनिल, राजकुमार नागर, विकास नागर और आजाद नगर को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें:गोकलपुरी हत्याकांड का दिल्ली पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार