दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

2 Accused Arrested: पूर्वी दिल्ली में पुलिस ने चोरी और लूटपाट करने के अलग-अलग मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार - DCP Amrutha Guguloth

दिल्ली में पुलिस ने दो अलग अलग मामलों में एक लुटेरे व एक चोर को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों के पास से पुलिस बरामद चीजों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

police arrested two accused in separate cases
police arrested two accused in separate cases

By

Published : May 29, 2023, 3:40 PM IST

पुलिस ने बदमाश को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार इलाके में लुटेरे ने पुलिस को देखकर खुद को ब्लेड मारकर जख्मी कर आत्महत्या की धमकी दी. लेकिन मुस्तैद पुलिसकर्मी ने हिम्मत दिखाते हुए आरोपी को पकड़ लिया. पुलिस ने उसके पास से एक चाकू बरामद किया है एवं उसकी निशानदेही पर एक चोरी की बाइक भी बरामद की है.

डीसीपी अमृथा गुगुलोथ ने सोमवार को बताया कि आरोपी की पहचान कोटला गांव निवासी सुशील के रूप में हुई है. रविवार दोपहर एसआई दिनेश त्यागी, हेड कॉन्स्टेबल अमित, हेड कॉन्स्टेबल विक्रांत और कॉन्स्टेबल गौरव ऑपरेशन सुदर्शन के तहत मयूर विहार थाना क्षेत्र में गश्त कर रहे थे. इस दौरान वे स्टार सिटी मॉल के पास पहुंचे तो हेड कॉन्स्टेबल अमित को गुप्त सूचना मिली कि मयूर विहार, फेज-1 के क्रॉसिंग बस स्टैंड पर एक व्यक्ति बैठा हुआ है जो लोगों से चाकू के बल पर लूटपाट करता है.

सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जिन्हें देखकर वह भागने की कोशिश करने लगा. लेकिन जब उसने खुद को पुलिस से घिरता हुआ पाया तो वह अपनी जेब से ब्लड निकाल कर खुद को घायल कर लिया और कहा कि अगर उसे पकड़ने की कोशिश की गई तो वह खुद को और चोट पहुंचाएगा. हालांकि पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया. आरोपी की पहचान कोटला गांव निवासी सुशील बोस (20) के रूप में हुई है. जांच में सामने आया कि उसके खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह मयूर विहार थाने के एक आपराधिक मामले में भी वांछित है. साथ ही यह भी पता चला कि उसने पांचवीं कक्षा तक पढ़ाई की है और वह मजदूरी करता है.

वहीं, एक अन्य मामले में पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर गांव में कार चुराने की कोशिश कर रहे एक शातिर चोर को पब्लिक ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से चुराई गई स्कूटी और वारदात में इस्तेमाल औजार बरामद किया है.

पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अमृथा गुगुलोथ ने सोमवार सुबह बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान गाजियाबाद निवासी शहजाद के तौर पर हुई है. उन्होंने कहा कि शनिवार सुबह पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस को गाजीपुर गांव में रहने वाले एक शख्स ने सूचना दी थी कि एक व्यक्ति उसकी कार चोरी करने की कोशिश कर रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो शिकायतकर्ता जितेंद्र ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया.

पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक स्क्रूड्राइवर बरामद हुआ, जिसका इस्तेमाल वह कार चोरी में कर रहा था. इसके बाद जितेंद्र की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई. पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह आपराधिक वारदातों को अंजाम देता है. उसने बताया कि दिसंबर 2022 में साउथ अनारकली, कृष्णा नगर दिल्ली के इलाके से स्कूटी चुराई थी, जिसके बाद निशानदेही पर गाजीपुर दिल्ली के पेपर मार्केट से एक स्कूटी बरामद की गई.

यह भी पढ़ें-Delhi Crime Control: 16 साल से फरार भगोड़े अपराधी को अंबेडकर नगर थाने की पुलिस ने दबोचा

आरोपी गाजियाबाद के खोड़ा कॉलोनी के रहने वाला है. वह अनपढ़ है और उसकी शादी नहीं हुई है. यह भी सामने आया कि उसके दो भाई और दो बहनें हैं. वह पैसा कमाने के लिए गाड़ी चोरी जैसी आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देता है. हालांकि, उसके खिलाफ किसी मामले में संलिप्तता नहीं पाई गई है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह अब तक कितनी वारदातों को अंजाम दे चुका है.

यह भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडाः पत्नी से विवाद के बाद डेढ़ वर्षीय बच्ची की गला दबाकर हत्या करने वाला गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details